Breaking news; बाल- बाल बचा चार लोगों का परिवार, रात्रिकाल में आवासीय भवन पर चीड़ का पेड़ गिरने हुई दुर्घटना । परिवार में 3 बच्चे व दादी । with your camera A family of four narrowly escaped an accident when a pine tree fell on a residential building at night. There are 3 children and grandmother in the family.

 



गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


 पुरोला में गोविंद नेशनल पार्क कार्यालय से लगी आवासीय कालोनी के एक भवन में रात्रि में विशाल चीड़ का पेड़ गिरने से 4 लोगो का परिवार बाल-बाल बच गया ।


परिवार की मुख्या जो अपने नाती- नातिन के साथ इस भवन में रहती है कि भगवान का शुक्र है कि उस वक्त हम बाहर नही बैठे थे । अक्सर हम लोग उक्त स्थान पर बैठे रहते थे जहां पर पेड़ के टुकड़े गिरे,

घटना चूंकि रात्रि 8 बजे की है ऐसे में देवी देवताओं ने हमारी जान बचाई । उन्होंने बताया कि वे गोविंद नेशनल पार्क में आउटसोर्स कर्मचारी है ये भवन पार्क का आवासीय भवन है ।

घटना के सम्बंध में पार्क प्रशासन के किसी जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क नही हो सका है । खैर ईश्वर ने चार लोगों के परिवार की रक्षा की है , इसके लिए सम्पूर्ण परिवार ईश्वर को धन्यवाद दे रहा हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ