गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला में गोविंद नेशनल पार्क कार्यालय से लगी आवासीय कालोनी के एक भवन में रात्रि में विशाल चीड़ का पेड़ गिरने से 4 लोगो का परिवार बाल-बाल बच गया ।
परिवार की मुख्या जो अपने नाती- नातिन के साथ इस भवन में रहती है कि भगवान का शुक्र है कि उस वक्त हम बाहर नही बैठे थे । अक्सर हम लोग उक्त स्थान पर बैठे रहते थे जहां पर पेड़ के टुकड़े गिरे,
घटना चूंकि रात्रि 8 बजे की है ऐसे में देवी देवताओं ने हमारी जान बचाई । उन्होंने बताया कि वे गोविंद नेशनल पार्क में आउटसोर्स कर्मचारी है ये भवन पार्क का आवासीय भवन है ।
घटना के सम्बंध में पार्क प्रशासन के किसी जिम्मेदार अधिकारी से संपर्क नही हो सका है । खैर ईश्वर ने चार लोगों के परिवार की रक्षा की है , इसके लिए सम्पूर्ण परिवार ईश्वर को धन्यवाद दे रहा हैं ।
0 टिप्पणियाँ