आगामी निकाय चुनाव में बीजेपी के लिए क्यों है दीपक की भूमिका महत्वपूर्ण । आखिर हर नेता के लिए क्यो जरूरी है अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी का समर्थन । Why is Deepak's role important for BJP in the upcoming civic elections? After all, why is the support of President District Panchayat Uttarkashi necessary for every leader?

 


गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/ उत्तरकाशी

 अब चूंकि निकाय चुनाव की रणभेरी कभी भी बज सकती है , इसलिए संभावित उम्मीदवार भी जोड़-तोड़ की कोशिशें करने में लग गये है । उत्तरकाशी जनपद में उत्तरकाशी, चिन्याली, बड़कोट, नौगांव व पुरोला कुल 5 निकाय है जहां चुनाव होने हैं । ऐसे में जनपद में केवल एक ही नेता हैं जिसकी उपस्थित जनपद में हर स्थान पर है ओर वो है जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण । अब चूंकि उत्तरकाशी जनपद में कौन भाजपा है व कौन कांग्रेस है ये न नेता  जानते हैं ओर न ही ये जनता जानती है, यहां तो बस नेता ही चेहरे है नेता ही पार्टी है


 अब चूंकि भाजपा सत्ताधारी पार्टी है व भाजपा जनपद की 5 निकायों में जीत दर्ज करने की जी तोड़ कोशिशें करेगी व हर व्यक्ति व नेता का समर्थन चाहेगी । अब चूंकि दीपक बिजल्वाण का पार्टी से इतर एक हमराही ग्रुप है जिसकी सदस्यों की संख्या हजारों में है व जनपद के कोने - कोने में इसके सदस्य हैं । ऐसे में जीत के लिए दीपक जरूरी है जिसके लिए हर नेता दीपक से नजदीकी बढ़ाने में लगा है ।


खैर निकाय चुनाव में कौन प्रत्याशी होगा ओर कौन नही ये तो सीटो का आरक्षण तय होने के बाद ही पता लगेगा ।  इतना तय है कि इस चुनाव में दीपक की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है क्योंकि जनपद के वही एकमात्र नेता है जिनकी उपस्थिति व्यापक है ।


डिस्क्लेमर  ;- उपरोक्त आलेख निजी रिसर्च पर आधारित है व किसी भी व्यक्ति विशेष की प्रतिष्ठा के खिलाफ नही है व किसी भी विवाद के लिए न्यायिक क्षेत्र  पुरोला होगा । क्योंकि अतीत में कुछ मित्रों ने देहरादून व उत्तरकाशी में वाद दाखिल करने की कोशिश की है जो कि मान्य न्यायलयों द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ