गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/ उत्तरकाशी
अब चूंकि निकाय चुनाव की रणभेरी कभी भी बज सकती है , इसलिए संभावित उम्मीदवार भी जोड़-तोड़ की कोशिशें करने में लग गये है । उत्तरकाशी जनपद में उत्तरकाशी, चिन्याली, बड़कोट, नौगांव व पुरोला कुल 5 निकाय है जहां चुनाव होने हैं । ऐसे में जनपद में केवल एक ही नेता हैं जिसकी उपस्थित जनपद में हर स्थान पर है ओर वो है जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण । अब चूंकि उत्तरकाशी जनपद में कौन भाजपा है व कौन कांग्रेस है ये न नेता जानते हैं ओर न ही ये जनता जानती है, यहां तो बस नेता ही चेहरे है नेता ही पार्टी है
।
अब चूंकि भाजपा सत्ताधारी पार्टी है व भाजपा जनपद की 5 निकायों में जीत दर्ज करने की जी तोड़ कोशिशें करेगी व हर व्यक्ति व नेता का समर्थन चाहेगी । अब चूंकि दीपक बिजल्वाण का पार्टी से इतर एक हमराही ग्रुप है जिसकी सदस्यों की संख्या हजारों में है व जनपद के कोने - कोने में इसके सदस्य हैं । ऐसे में जीत के लिए दीपक जरूरी है जिसके लिए हर नेता दीपक से नजदीकी बढ़ाने में लगा है ।
खैर निकाय चुनाव में कौन प्रत्याशी होगा ओर कौन नही ये तो सीटो का आरक्षण तय होने के बाद ही पता लगेगा । इतना तय है कि इस चुनाव में दीपक की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है क्योंकि जनपद के वही एकमात्र नेता है जिनकी उपस्थिति व्यापक है ।
डिस्क्लेमर ;- उपरोक्त आलेख निजी रिसर्च पर आधारित है व किसी भी व्यक्ति विशेष की प्रतिष्ठा के खिलाफ नही है व किसी भी विवाद के लिए न्यायिक क्षेत्र पुरोला होगा । क्योंकि अतीत में कुछ मित्रों ने देहरादून व उत्तरकाशी में वाद दाखिल करने की कोशिश की है जो कि मान्य न्यायलयों द्वारा स्वीकार नहीं किया गया था ।
0 टिप्पणियाँ