इंजीनियर चन्द्र लाल भारती को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि । मैसिव एंड आर्ट यूनिवर्सिटी फरीदाबाद ने शनिवार को दी मानद उपाधि । पीडब्ल्यूडी हरिद्वार में अपर सहायक अभियंता भारती है नौगांव प्रखंड के ब्यालीं गांव के सपूत । Engineer Chandra Lal Bharti received honorary doctorate degree. Massive and Art University Faridabad gave honorary degree on Saturday. Additional Assistant Engineer in PWD Haridwar, Bharti is the son of Byalin village of Naugaon block.


"ग्राम ब्यांली ( बनाल ) विकासखंड नौगांव जिला उत्तरकाशी के लोक निर्माण विभाग  हरिद्वार में अपर सहायक अभियंता के पद पर तैनात ई॰चंद्र लाल भारती को दिनांक आज फरीदाबाद NCR दिल्ली में Masic & Art यूनिवर्सिटी में  मिली  डाक्टरेट की मानक उपाधि।म ई॰ चंद्र लाल भारती से बनें  डॉ॰ चंद्र लाल भारती।


        चंद्र लाल भारती द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये गये अतुलनीय योगदान को Masic Book of Record में दर्ज़ किया गया  है।

         इससे पूर्व ई॰ चंद्र लाल भारती को कई राष्ट्रीय एवं राज्य पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं।


*अखिल भारतीय सफ़ाई मज़दूर संघ ने दिया Corona Warrier Honour 2021,*

*उत्तराखंड सरकार ने 2021 में दिया Corona Varrior पुरस्कार,*  *डॉ॰भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार 2022,* *महात्मा ज्योतिबा फ़ूले राष्ट्रीय पुरस्कार 2023*

*बहुजन युवा सम्मेलन 2023में गौरव उत्तरकाशी सम्मान*

      वर्तमान चंद्र लाल भारती उत्तराखंड SC ST Employees फेडरेशन के प्रांतीय महासचिव के पद पर भी सेवारत् हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ