उपचुनाव में हुई करारी हार पर जश्न क्यों मना रहे हैं भाजपा कार्यकर्ता । भाजपा हाई कमान की जमीनी कार्यकर्ताओं से दूरी व कांग्रेस से आये नये लोगो को तरजीह देने से खफा है बीजेपी कार्यकर्ता । समय रहते भाजपा हाई कमान नही जगी तो केदारनाथ चुनाव में हो सकती है पुनरावृत्ति । Why are BJP workers celebrating the crushing defeat in the by-elections? BJP workers are unhappy with the BJP High Command's distance from grassroots workers and giving preference to new people coming from Congress. If BJP high command does not wake up in time, a repeat may happen in Kedarnath elections.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार पर दबी जुबान से बीजेपी कार्यकर्ता खुसी व्यक्त कर रहे हैं । कांग्रेस पार्टी से आये चतुरो को हाई कमान द्वारा तरजीह देने से मायूस भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जताते हुए हार के लिए सीधे हाई कमान को जिम्मेदार ठहराया है । ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि कार्यकर्ता बीजेपी की हार पर खुश हैं व केदारनाथ उपचुनाव में हार की भी मन्नते कर रहे हैं । 

अस्वीकरण:-

ये फोटो सांकेतिक है व इसका किसी व्यक्ति विशेष से सीधा कोई संबंध नही है ।

 ऊपर लिखी पंक्तियों को भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद बिताये समय के आधार पर लिखा गया है व किसी व्यक्ति विशेष से सीधा कोई संबंध नही है । उपरोक्त पंक्तियों को जन भावनाओं को आधार मानते हुए व अपनी ही पार्टी में हासिये पर खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं की व्यथा को दिखाने के लिए लिखा गया है । विगत दो वर्षों में ठेकेदारी व्यसाय को करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को किनारा कर जिस तरह से कांग्रेस पार्टी से आये लोगो को भाजपा हाई कमान ने गले लगाया वो पार्टी के भीतर बड़े असंतोष का कारण बनता जा रहा है । स्तिथि ये हो रही की आज भाजपा कार्यकर्ता बेरोजगार है व कांग्रेस से आये नए लोगो के वारे न्यारे हो रहे हैं  । 

अगर समय रहते भाजपा हाई कमान नही जगी तो केदारनाथ उपचुनाव में भी इसकी पुनरावृत्ति हो सकती है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ