कशिश खादी ग्रामोद्योग लखनऊ को पुरोला खेल मैदान में मेला आयोजित करने की अनुमति को व्यापार मण्डल की आपत्ति के बाद एसडीएम पुरोला ने दिए निरस्त करने के आदेश । SDM Purola gave orders to cancel the permission of Kashish Khadi Gramodyog Lucknow to organize a fair at Purola Sports Ground after the objection of the trade board.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


पुरोला के खेल मैदान में सावन के पवित्र माह में कशिश खादी ग्रामोद्योग लखनऊ को मेला आयोजित करने की अनुमति को एसडीएम पुरोला ने निरस्त कर दिया है । व्यापार मंडल पुरोला ने इस बाबत सोमवार दिन में उपजिलाधिकारी पुरोला को ज्ञापन प्रेषित कर आपत्ति दर्ज की थी । जिसके मद्देनजर एसडीएम पुरोला ने मेला आयोजित करने की अनुमति को निरस्त कर दिया है ।


मेला निरस्त करने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, महामंत्री अंकित पंवार, कोषाध्यक्ष दीपक नोडियाल,उपाध्यक्ष अमित चौहान, मंत्री सतीश चौधरी व व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल सहित व्यापारियों ने एसडीएम पुरोला का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।


गौरतलब है कि कशिश खादी को मेला लगाने की अनुमति दिए जाने से खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया था क्योंकि गत वर्ष कतीथ लव जेहाद की घटना के प्रतिफल में हुए आंदोलन की घटना अभी तक कोई नही भुला था । गत वर्ष समुदाय विशेष के व्यापारियों के खिलाफ साजिशन एक बड़ा आंदोलन हुआ था, उक्त आंदोलन को दिल्ली में बैठी मीडिया ने खूब हवा दी थी । उक्त घटना की पुनरावृत्ति दुबारा न हो इसके मद्देनजर खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया था अब मेला लगाने की अनुमति निरस्त होने से सभी को सुकून मिला है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ