पीएनबी बैंक में लगी आग को बैंक कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों की मदद से किया काबू । शाखा प्रबंधक ने शार्ट सर्किट को बताया अग्नि दुर्घटना का कारण । The fire in PNB Bank was controlled by the bank employees with the help of fire fighting equipment. The branch manager said short circuit was the cause of the fire accident.

 

लक्सर। सुल्तानपुर स्थित पीएनबी शाखा में आज सवेरे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही बैंक परिसर में धुआं ही धुआं फैल गया। बैंक कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही की बैंक में कोई हानि नहीं हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक में कर्मचारियों से जानकारी ली। घंटों तक बैंक में धुएं का गुबार उठता रहा। जिसके कारण बैक का कार्य घंटों कार्य ठप रहा। इस दौरान उपभोक्ता बैंक के चक्कर काटते नजर आए।


पीएनबी शाखा के ब्रांच मैनेजर तरूण कुमार ने बताया सुबह 9ः30 बजे सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक का गेट खोला। तब सफाई कर्मचारी ने अंदर पहुंचकर जैसे ही लाईट,पंखे, एसी के स्विच ऑन किया। तभी एसी वाली लाईन में शॉर्ट सर्किट हो गया। इसके बाद तारों में आग लग गई।


आनन फानन में सफाई कर्मचारी व गार्ड ने बैंक में लगे फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पाया। जिसके कारण कोई जन हानि नहीं हुई है। आग से थोड़ा बहुत बैंक की वायरिंग का नुकसान हुआ है। इलैक्ट्रिशन को बुलवा कर वायरिंग ठीक कराई जा रही है। कुछ समय बाद बैंक में पहले की भांति कार्य सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। वहीं बैंक के बाहर उपभोक्ताओं का आना जाना लगा रहा। दोहपर के बाद से ही बैंक में कार्य प्रारंभ हो सका।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ