लाखामंडल में खुदाई में मिले पांडवकालीन शिवलिंगों की प्रतिष्ठा व यज्ञ 3 से 5 अगस्त तक । Consecration and Yagya of Shivalingas of Pandava period found during excavation in Lakhamandal from 3rd to 5th August.

आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी, लाखामंडल

बीते वर्ष धौरा ग्राम में खुदाई के दौरान दो शिवलिंग मिले थे जिनकी अभीतक विधिवत स्थापना नही हुई हैं । लाखामंडल मंदिर समिति के अध्यक्ष सुसील गौड़ ने जानकारी दी है कि पांडवकालीन गौरवशाली इतिहास के प्रतीक दोनों  शिवलिंग की विधिवत प्रतिष्ठा की जाएगी । इस हेतु आगामी 3 से 5 अगस्त को लाखामंडल में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि खुदाई में मिले शिवलिंगों के दर्शन को प्रतिदिन दूर दूर से सैकड़ों लोग धौरा पहुंचकर धन्य हो रहे हैं ।



 उन्होंने बताया कि बोन्दूर खत से जुड़े 24 गांवों व अन्य क्षेत्र से शिव भक्तों को अनुष्ठान में आमंत्रित किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ