आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी, लाखामंडल
बीते वर्ष धौरा ग्राम में खुदाई के दौरान दो शिवलिंग मिले थे जिनकी अभीतक विधिवत स्थापना नही हुई हैं । लाखामंडल मंदिर समिति के अध्यक्ष सुसील गौड़ ने जानकारी दी है कि पांडवकालीन गौरवशाली इतिहास के प्रतीक दोनों शिवलिंग की विधिवत प्रतिष्ठा की जाएगी । इस हेतु आगामी 3 से 5 अगस्त को लाखामंडल में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जायेगा । उन्होंने बताया कि खुदाई में मिले शिवलिंगों के दर्शन को प्रतिदिन दूर दूर से सैकड़ों लोग धौरा पहुंचकर धन्य हो रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि बोन्दूर खत से जुड़े 24 गांवों व अन्य क्षेत्र से शिव भक्तों को अनुष्ठान में आमंत्रित किया गया है।

0 टिप्पणियाँ