केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग पर बादल फटने से मार्ग अवरुद्ध, आवाजाही बंद होने के चलते 200 यात्री फंसे । 200 pilgrims stranded due to cloudburst on Kedarnath Dham pilgrimage route, road blocked, traffic stopped.


रूद्रप्रयाग। बुधवार देर रात को केदारनाथ के पैदल मार्ग पर भीम बली के गधेरे में बादल फटने की खबर है।पैदल मार्ग पर प्रशासन द्वारा तत्काल आवाजाही बंद करा दी गई है। भीम बली में करीब 150 से 200 तीर्थ यात्रियों के फंसे होने की भी सूचना है। राहत-बचाव के लिए टीमें मौके पर हैं। उधर सीता पुर बस स्टैंड व गौरीकुंड को सुरक्षा की दृष्टि गत खाली करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि भारी बोल्डर मलबा आने से केदारनाथ पैदल मार्ग का करीब 30 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त होने की जानकारी सामने आई है।


अतिवृष्टि के बाद मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके बाद यहां गर्मकुंड क्षेत्र बहने की सूचना है। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए गौरीकुंड क्षेत्र को खाली करा दिया गया है। गौरीकुंड में लाइट भी नहीं है। जिससे परेशानी बढ़ गई है। कुंड से लेकर रुद्रप्रयाग में अलर्ट जारी कर दिया गया है।


बताया जा रहा है कि केदारघाटी में मूसलाधार बारिश के बाद बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं गौरीकुंड में एक होटल भी बहाने की सूचना है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ