भाजपा जिला इकाई प्रकोष्ठों के संयोजक एवं सह संयोजको के नामो की सूची जारी । जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने समस्त पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित कर एक बार फिर मोदी सरकार का दिया नारा । List of names of coordinators and co-convenors of BJP district unit cells released. District President Satendra Rana sent congratulations to all the officials and once again gave the slogan of Modi government.



उत्तरकाशी 1 मार्च । भारतीय जनता पार्टी उत्तरकाशी ने संगठन के 21 प्रकोष्ठ में संयोजकों एवं सह संयोजकों के नामों की घोषणा की है । 


जिला मीडिया प्रभारी  राजेन्द्र गंगाड़ी ने जानकारी दी कि जिला अध्यक्ष  सत्येन्द्र सिंह राणा ने जिला संगठन में कार्यकर्ताओं विभिन्न प्रकोष्ठों में संयोजक एवं सह संयोजक की जिम्मेदारी दी है |


इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणा ने सभी को नई जिम्मेदारी की बधाई देते हुए कहा की एक बार फिर मोदी सरकार के नारे के साथ जीत इतनी प्रचंड होनी चाहिए कि विरोधी मतगणना स्थल तक जाने की नही सोचें।



प्रकोष्ठों की घोषणा के अवसर पर अपने वक्तव्य में प्रदेश संयोजक श्री सत्येन्द्र सिंह राणा ने कहा, जनता ने हमे जिताने का मन बना लिया है, हमे सिर्फ इस जीत को इतना प्रचंड बनाना है कि विरोधी मतगणना स्थल तक नही जाएं । उन्होंने मोदी जी पर जनता के विश्वास का जिक्र करते हुए कहा, जब 2014 में भाजपा जीती तो पीएम श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जनता हमे अधिक सीट देना चाहती थी, 2019 में हमने स्पष्ट मांगा 300 पार तो जनता ने 303 सीटें दी । अब 2024 में 400 पार का आशीर्वाद हमे चाहिए, जिसके लिए जनता पूरी तरह तैयार है, बस हमे उनके पास जाना होगा । 10 वर्षों में मोदी जी ने भ्रष्टाचार मुक्त विकासोन्मुख शासन दिया है, देश सभी क्षेत्रों में विश्व का सिरमौर बनने की दिशा में अग्रसर हो रहा है, कल तक हथियार खरीदने वाला भारत आज उनका बड़े पैमाने पर निर्यात कर रहा है, कोरोना महामारी में भारत ने अपने नागरिकों ही नही दुनिया के 100 देशों की जान बचाने का काम किया है, भारत के स्वालंबी बनने के साथ साथ उत्तराखंड भी मोदी जी के मार्गदर्शन एवं धामी जी के नेतृत्व में श्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है । हमारे पास केंद्र की विकास योजनाओं और उपलब्धियों के अस्त्र प्रयाप्त हैं, उनका बेहतर इस्तेमाल करके हमे इस चुनावी महामसमर में रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल होगी जो 2047 के विकसित भारत की नींव तैयार करने वाली होगी ।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ