कांग्रेस के टिकट पर दीपक बिजल्वाण बनेंगे महारानी के लिए बड़ी चुनौती । जनता के बीच महारानी की नगण्य उपस्थिति व दीपक की युवाओं के बीच खासी लोकप्रियता कांग्रेस को पहुँचा सकता हैं भारी लाभ। Deepak Bijlwan will become a big challenge for the Queen on Congress ticket. Maharani's negligible presence among the public and Deepak's huge popularity among the youth can bring huge benefits to the Congress.

 गजेन्द्र सिंह चौहान


ज्यो ज्यो लोकसभा चुनाव निकट आते जा रहे हैं , त्यों त्यों कांग्रेस के सामने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी में बनाये रखना बड़ी चुनौती बन गई है । एक तरफ बीजेपी खेमे में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी है व मोदी के नाम पर हर कोई इस नाव पर सवार होकर जीत पक्की समझ रहा है ।


टिहरी लोकसभा से विगत 30 वर्षो में बीजेपी के टिकट पर जीतकर सांसद बने महाराजा व महारानी जनता के बीच ना ही लोकप्रिय है ओर न ही उन्होंने जनता की कभी परवाह की है । महारानी का जनता से सम्पर्क नगण्य है बावजूद वे लगातार चुनाव जीत रही है । उनकी जीत का एकमात्र कारण मोदी है, मोदी उनकी जीत की गारंटी है । मोदी की गारंटी है जो उन्हें जनता से दूर कर रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि बीजेपी का टिकट मिलना ही जीत की गारंटी है । इसी जीत की गारंटी के चक्कर मे टिकट के चाहत रखने वाले अधिकतर बीजेपी नेता जनता से दूरी बनाकर हाईकमान की परिक्रमा करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं ।


दूसरी ओर राहुल गांधी के ऊलजलूल बयान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिए हर जगह एक समस्या बन गई है । राहुल गांधी के बयान टिहरी लोकसभा में भी पार्टी के लिए नुकसानदेह है ये कांग्रेस का हर नेता जान व समझ रहा है । एक तरफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले नेता जनता के बीच ठीक से पहचान न होने के बावजूद जीत पक्की समझ रहे हैं जिसकी एकमात्र बजह पीएम मोदी की लोकप्रियता है ।


अब हम बात करते हैं कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की जिनमें सबसे बड़ा चेहरा पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह का आता है । प्रीतम सिंह गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे है पार्टी की गुटबाजी की बजह से चुनाव में बड़ी चुनौती नही दे सके । ऐसे में प्रीतम सिंह दुबारा पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी का शिकार नही बनना चाहेंगें ।



प्रीतम सिंह के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर सर्वाधिक लोकप्रिय चेहरा दीपक बिजल्वाण है जो इस वक्त उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष है । दीपक  युवाओं व बुजुर्गों के बीच खासे लोकप्रिय है जिसकी बजह उनका हर जरूरतमंद की मदद करना है । उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत तीनो विधानसभा क्षेत्र में दीपक बिजल्वाण के समर्थक मौजूद हैं जो हर वक्त उनके साथ खड़े रहते हैं । इसके अलावा युवाओं के बीच लोकप्रियता की बजह से उनके चाहने वाले हर विधानसभा में है ।

पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह के साथ अच्छा सामंजस्य होने की बजह से दीपक कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे सकती है ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ