गजेन्द्र सिंह चौहान
ज्यो ज्यो लोकसभा चुनाव निकट आते जा रहे हैं , त्यों त्यों कांग्रेस के सामने अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी में बनाये रखना बड़ी चुनौती बन गई है । एक तरफ बीजेपी खेमे में संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट लंबी है व मोदी के नाम पर हर कोई इस नाव पर सवार होकर जीत पक्की समझ रहा है ।
टिहरी लोकसभा से विगत 30 वर्षो में बीजेपी के टिकट पर जीतकर सांसद बने महाराजा व महारानी जनता के बीच ना ही लोकप्रिय है ओर न ही उन्होंने जनता की कभी परवाह की है । महारानी का जनता से सम्पर्क नगण्य है बावजूद वे लगातार चुनाव जीत रही है । उनकी जीत का एकमात्र कारण मोदी है, मोदी उनकी जीत की गारंटी है । मोदी की गारंटी है जो उन्हें जनता से दूर कर रही है क्योंकि उन्हें लगता है कि बीजेपी का टिकट मिलना ही जीत की गारंटी है । इसी जीत की गारंटी के चक्कर मे टिकट के चाहत रखने वाले अधिकतर बीजेपी नेता जनता से दूरी बनाकर हाईकमान की परिक्रमा करने में ज्यादा विश्वास रखते हैं ।
दूसरी ओर राहुल गांधी के ऊलजलूल बयान कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिए हर जगह एक समस्या बन गई है । राहुल गांधी के बयान टिहरी लोकसभा में भी पार्टी के लिए नुकसानदेह है ये कांग्रेस का हर नेता जान व समझ रहा है । एक तरफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले नेता जनता के बीच ठीक से पहचान न होने के बावजूद जीत पक्की समझ रहे हैं जिसकी एकमात्र बजह पीएम मोदी की लोकप्रियता है ।
अब हम बात करते हैं कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों की जिनमें सबसे बड़ा चेहरा पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह का आता है । प्रीतम सिंह गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे है पार्टी की गुटबाजी की बजह से चुनाव में बड़ी चुनौती नही दे सके । ऐसे में प्रीतम सिंह दुबारा पार्टी की अंदरूनी गुटबाजी का शिकार नही बनना चाहेंगें ।
प्रीतम सिंह के बाद कांग्रेस पार्टी के भीतर सर्वाधिक लोकप्रिय चेहरा दीपक बिजल्वाण है जो इस वक्त उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष है । दीपक युवाओं व बुजुर्गों के बीच खासे लोकप्रिय है जिसकी बजह उनका हर जरूरतमंद की मदद करना है । उत्तरकाशी जनपद के अंतर्गत तीनो विधानसभा क्षेत्र में दीपक बिजल्वाण के समर्थक मौजूद हैं जो हर वक्त उनके साथ खड़े रहते हैं । इसके अलावा युवाओं के बीच लोकप्रियता की बजह से उनके चाहने वाले हर विधानसभा में है ।
पूर्व मंत्री प्रीतम सिंह के साथ अच्छा सामंजस्य होने की बजह से दीपक कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी को बड़ी चुनौती दे सकती है ।
0 टिप्पणियाँ