पुरोला में प्लास्टिक के मिलावटी चावल मिलने की खबर । सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नोटियाल ने बताया जलाने पर प्लास्टिक की तरह जल रहे हैं चावल । News of rice adulterated with plastic being found in Purola. Social worker Anoop Notiyal said that rice is burning like plastic when burnt.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नोटियाल ने दूरभाष के माध्यम से सुनाली गांव में प्लास्टिक के चावल मिलने की बात कही है । उन्होंने कहा कि उक्त चावल को माचिस से जलाया गया तो प्लास्टिक की तरह जलने लगे हैं ।


उन्होंने कहा कि ये चावल अन्य चावलों के साथ मीले हुए हैं व भिगाने पर ऊपर आ रहें है । उन्होंने ये भी बताया कि भले ही इस प्रकार के चावल बहुत कम मात्रा में मिश्रित है पर ये किसी के लिए भी जानलेवा हो सकते हैं ।

Disclaimer: नमोन्यूज उक्त चावलों के सिंथेटिक या प्लास्टिक के होने की पुष्टि नही करता है । उक्त चावलों के सिंथेटिक या प्लास्टिक होने की पुष्टि जॉच का विषय है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ