गांव चलों अभियान बूथ चलों अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी उतरकाशी के सभी पन्द्रह मण्डलों में चार फरवरी को कार्यशालाएं सम्पन्न होने के पश्चात, प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा विगत दस वर्षों में किये गये गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण को समर्पित में दिनांक 9 फरवरी से 11फरवरी 2024 तक प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता बूथों में जाकर 24 घण्टे का समय एक बूथ पर देगा ।
इस क्रम में जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा पुरोला मण्डल के कंण्डियाल गांव , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान सरनौल बूथ पर ,गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भटवाडी मण्डल के सिल्ला, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल कफनौल,राज्य मंत्री राजकुमार नौगांव में, जिला महामंत्री पावन नौटियाल छिबाला बूथ पर , नागेन्द्र चौहान डिडसारी बूथ पर प्रवास करेंगे इस के अलावा सभी कार्यकर्ता पदाधिकारि नेता गण भी गांवों में प्रवास करेंगे गांव में 24घण्टे के भीतर विभिन्न स्तर की बैठकें कर के बूथ व पन्ना प्रमुखों समितियों का सत्यापन करके केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
प्रवासी कार्यकर्ताओं को बूथों पर चौबीस घंटे का प्रवास करना है हर जाति हर वर्ग समुदाय के जनप्रतिनिधियों से मिलना राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक जिले के सभी कार्यकर्ता पहुंचायेंगे।
केन्द्र सरकार द्वारा लागू मोदी की गारंटी और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में घर घर जाकर बताना है।
साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों पत्रक और कैलेण्डर के माध्यम से 9से 11फरवरी तक आमजन को अवगत कराना हैl

0 टिप्पणियाँ