आज की बड़ी खबर : दरोगा भर्ती परीक्षा घोटाले में निलंबित 2015 बैच के 20 दारोगा एक साल बाद बहाल । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलों के कप्तानों ने निलंबित चल रहे दरोगाओं को किया बहाल । 20 Inspectors of 2015 batch suspended in Inspector Recruitment Examination Scam reinstated after one year. On the instructions of the police headquarters, the captains of the districts reinstated the suspended inspectors.


देहरादून। उत्तराखंड अधीस्थ सेवा चयन आयोग की दरोगा भर्ती परीक्षा घोटाले में निलंबित 2015 बैच के 20 दारोगाओं को एक साल बाद बहाल कर दिया गया है। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी कप्तानों ने अपने-अपने जिले में निलंबित चल रहे दरोगाओं को बहाल कर दिया। कप्तानों की ओर से जारी आदेश में सभी दरोगाओं को विजिलेंस जांच में पूरा सहयोग के साथ ही साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ नहीं करने और गवाहों को प्रभावित करने का प्रयास नहीं करने के



निर्देश दिए गए हैं।


ये दरोगा हुए बहाल


देहरादूनः ओमवीर सिंह, प्रवेश रावत, राज नारायण व्यास, जैनेंद्र राणा, निखिलेश बिष्ट।


ऊधमसिंहनगरः दीपक कौशिक, अर्जुन सिंह, बीना पपोला, जगत सिंह शाही, हरीश महर, लोकेश व संतोषी।


नैनीतालः नीरज चैहान, आरती पोखरियाल नैनीताल अभिसूचना, प्रेमा कोरमा व भावना विष्ट।


पौड़ीः पुष्पेंद्र।


चमोलीः गगन मैठाणी।


चंपावतः तेज कुमार।

एसडीआरएफः मोहित सिंह रौथाण

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ