उप जिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को अल्ट्रासाउंड मशीन को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया गया ।
ज्ञापन से अवगत कराना गया है कि उत्तरकाशी जिले के सुदूरवर्ती सबसे बड़े विकास खण्ड नौगाँव एवं पुरोला में विगत कई दिनों से गर्भवती महिलाओं को अल्ट्रासाउंड न होने के कारण बैरंग लौटना पड़ रहा है जिस कारण से गर्भवती महिलाओं को तमाम प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। 70-80 किमी0 दुरी तय करके गर्भवती महिलायें नौगाँव तथा पुरोला स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचती हैं परन्तु सोनोग्राफर उपलब्ध न होने के कारण उन्हें 150-200 किमी0 दूर देहरादून का सफर तय करना पड़ता है । जिससे कई गर्भवती महिलाओं के साथ अनहोनी तक की घटनायें हो जाती हैं तथा जान का खतरा बना रहता है । इससे गरीब परिवार के गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़ता है। जिससे सरकार द्वारा चलाए गए बेटी बचाओं अभियान की धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से गर्भवती महिलाओं की सुरक्षा और पीड़ा को देखते हुए अतिशीघ्र नौगाँव / पुरोला में अल्ट्रासाउंड व्यवस्था (सोनोग्राफर) उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। ज्ञापन में 7 दिन के अन्तराल में व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू न होने प उग्र आन्दोलन को चेतावनी दी गई है ।


0 टिप्पणियाँ