कुंड की जातर ; बसंत मेला गंगाणी (बड़कोट) 2024 के शुभारंभ पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने समस्त क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
मेले के शुभारंभ पर उन्होंने कहा कि जनपद उत्तरकाशी के गंगाणी (बड़कोट) में आराध्य बाबा बौखनाग के आशीर्वाद एवं सानिध्य में आयोजित होने वाले हमारी एतिहासिक/ पौराणिक सांस्कृतिक धरोहरों एवं आस्था के प्रतीक कुंड की जातर (बसंत मेला 2024) में आप सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है।
ईष्ट देवी देवताओं का आशीर्वाद सभी पर बना रहे व सभी के मनोरथ पूर्ण हों इन्हीं प्रार्थनाओं के साथ उन्होंने सभी का हर परिस्थिति में स्नेह व समर्थन बनाए रखने हेतु हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।


0 टिप्पणियाँ