रविवार को भाजपा ने गांव चलो अभियान के अंतर्गत बरनीगाड डामटा मंडल के बूथ संख्या 169 ग्राम पंचायत पिफियारा में घर घर जाकर जनसंपर्क किया । इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए । गांव चलो अभियान के तहत उपस्थित लोगों की राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की गई ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में राष्ट्र निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व की बजह से दुनिया मे भारत व भारतीयों को सम्मान से देखा जा रहा है ।
इस अवसर पर जगमोहन सिंह रावत मंडल महामंत्री, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रकाश देवनाटा , एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष नरेश कुमार, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरदार सिंह चौहान, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष किरण रावत , युवा मोर्चा के मोहन सिंह रावत व मंडल के सभी पदाधिकारी सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष मंडल मोर्चों के महामंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



0 टिप्पणियाँ