पुरोला , हुडोली गांव के गैंडा नामे तोक में देर शाम (बुधवार) को शॉर्ट सर्किट के कारण आवासीय भवन में आग धधक उठी। देखते ही देखते आवासीय भवन आग के आघोष में समा गया। जिससे मकान के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही आगजनी से किसी प्रकार की जन/पशुहानी नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड के साथ मिलकर आग को काबू पाते फैलने से बचा लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। पीड़ित परिवार ने स्थानीय प्रशासन से उचित मुआवजा देने की अपील की है।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने आज तड़के पीड़ित परिवार से वार्ता कर दुःख की घड़ी में हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया । विदित हो कि इससे पूर्व हुई आगजनी की घटनाओं में भी दीपक बिजल्वाण ने पीड़ित परिवारों को आगे बढ़कर आर्थिक सहयोग दिया है ।
विगत वर्षों में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा मोरी, पुरोला व नौगांव तहसीलों के अंतर्गत हुई आगजनी की घटनाओं के वक्त पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई हैं ।

0 टिप्पणियाँ