जल जीवन मिशन योजना को पेयजल निगम का पलीता । फर्जी कनेक्शन दिखाकर सरकार को लगा दिया लाखो का चूना । कुछ गांवों में पुरानी लाइन को नई दिखाकर डकार गये करोड़ो । मृतको के नाम पर कनेक्शन दिखाकर प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में हो रहा है भ्रष्टाचार Drinking Water Corporation sabotages Jal Jeevan Mission Scheme. The government was defrauded of lakhs by showing fake connections. In some villages, crores of rupees were spent by showing the old line as new. Corruption is taking place in Prime Minister Modi's ambitious scheme by showing connections in the names of the dead.

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला/उत्तरकाशी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना को पेयजल निगम उत्तरकाशी के अधिकारी पलीता लगाकर महा भ्रष्टाचार कर करोड़ो के वारे न्यारे कर रहे हैं । ये हाल एक गांव का नही अपितु पेयजल निगम द्वारा कराये गये अधिकांस कार्यो का यही हाल है । चाहे बात मोरी तहसील की हो या बड़कोट तहसील के गांवों की हो हर जगह कार्यो की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है । पुरोला तहसील के अंतर्गत पूर्व में सांखाल गांव का मुद्दा भी मीडिया में छाया था , अब पुरोला तहसील के ही भंकोली गांव की पेयजल योजना में महा भ्रष्टाचार का मुद्दा कुछ न्यूज़ पोर्टलों पर सुर्खियों में छाया हुआ है ।


 भंकोली गांव के निवासी व पूर्व पूर्व कनिष्ठ प्रमुख नौगांव श्याम सिंह राणा के हवाले से न्यूज़ पोर्टलों पर उनके द्वारा जिलाधिकारी उत्तरकाशी को लिखे शिकायती पत्र के माध्यम से प्रकाशित खबर में बिना कनेक्शन दिए व मृतको के नाम पर कनेक्शन दिखाकर भुगतान का आरोप लगाया गया है ।

जिलाधिकारी को प्रेषित पत्र में आरोप लगाया गया है कि नौगांव विकास खण्ड के भंकोली राज्स्व ग्राम पंचायत में  ठेकेदार जयसिह राणा , शुरबीर सिंह राणा , कृपालसिह राणा व  जलनिगम  उतरकाशी के समन्धित अधिकारियों द्वारा जलजिवन मिशन योजना के प्रथम चरण में फर्ज़ी कनेक्शन दिखाकर  लाखों का घोटाला किया गया है ।  उक्त ग्राम पंचायत भंकोली के अंतर्गत  मृत महिलाओं का भी फर्ज़ी कनेक्शन दिखाकर सरकारी धन का दुर उपयोग किया गया है। जयसिंह राणा ठेकेदार द्वारा मात्र 7कनेक्शन दिखाकर मु0-1218172 रूपये सरकारी धन का घोटाला किया गया है ,  शुरबीर सिंह राणा ठेकेदार द्वारा चमकदार तोक में सारे कनेक्शन फर्ज़ी दिखाकर मु0-1093752 रुपये का सरकारी धन का घोटाला किया गया है व  कृपाल सिंह राणा ठेकेदार द्वारा भंकोली ग्राम में मु0-1500900रूपये के निर्माण कार्य में करीबन 60%सरकारी धन का घोटाला किया गया है ।  

पत्र में जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ