गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/उत्तरकाशी
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पुरोला तहसील के ग्राम पोरा में थाती माता का 9 वर्ष पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है । बुधवार को थाती पूजन समारोह के अंतिम दिवस वनकियो ( वन की देवियो) अतार्थ मात्रियो का पूजन समारोह आयोजित किया गया । वनकियो को प्रशन्न करने के लिए ब्राह्मणो ने आह्वान कर विभिन्न प्रकार के दाणी-बुकाणी, फल व प्रसाद समर्पित किये । मात्रियो को प्रशन्न करने के लिए ब्राह्मणो व अन्य देवताओं ने विशेष प्रकार का नृत्य किया । प्रसन्नचित वनकियो को यज्ञ प्रसाद समर्पित करते ही इष्ट देव कपिल मुनि महाराज, पांडवों व अन्य देवी देवताओं ने अवतार देकर उपस्थित जन समूह को आशीर्वाद दिया ।
अंतिम दिवस समारोह में सीबी बिजल्वाण, कुलदीप बिजल्वाण, भास्कर बहुगुणा, सुदामा प्रसाद बिजल्वाण, संपूर्णानंद बिजल्वाण, आलोक बिजल्वाण, गुरु प्रसाद बिजल्वाण व भारत भूषण नोटियाल आदि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ