खंड शिक्षा अधिकारी पुरोला अजीत भंडारी को मिला प्रमोशन । उप राज्य परियोजना निदेशक के पद की मिली जिम्मेदारी । Block Education Officer Purola Ajit Bhandari got promotion. Got the responsibility of the post of Deputy State Project Director.

 सीबी बिजल्वाण, पुरोला

खंड शिक्षा अधिकारी  अजीत भंडारी  की पदोन्नति उप राज्य परियोजना निदेशक के पद‌ पर हुई‌ है । भण्डारी की गिनती‌ एक कर्मठ ,ईमानदार , तेजतर्रार  अधिकारी के रूप में ‌होती है ।एक समय था‌ जब अजीत भंडारी तीन -तीन विकास खण्डों मे अकेले अधिकारी थे ।इसके‌ बावजूद सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्रों के विद्यालय पैदल ही‌ नापते‌ थे ।


इसलिए शिक्षकों मे अपने अधिकारी का‌ खोफ और सम्मान दोनों ही‌ एक‌ साथ दिखते थे ।आज  भण्डारी के  पदोन्नति पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।आज जहां पदोन्नति होने‌ की खुशी है वहीं एक अच्छे अधिकारी से बिछड़ने का‌ गम भी शिक्षकों को सता‌ रहा है । अजीत भंडारी को उत्तराखंड  राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन शाखा पुरोला , उत्तराखंड राजकीय जूनियर हाईस्कूल ‌शिक्षक संगठन शाखा पुरोला ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ