प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में उत्तराखंड से सामिल दो छात्रों में से एक जीआईसी मोल्टाडी के छात्र दिव्यांश राणा का विद्यायल आगमन पर हुआ फूल मालाओं से भव्य स्वागत Divyansh Rana, a student of GIC Moltadi, one of the two students from Uttarakhand who participated in the examination discussion program with Prime Minister Narendra Modi, was given a grand welcome with flower garlands on his arrival at the school.

गजेन्द्र सिंह चौहान/ सीबी बिजल्वाण पुरोला

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा के भय को कम करने हेतु परीक्षा पे चर्चा 2024 कार्यक्रम किया गया। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिऐ सम्पूर्ण भारत से 186732 छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण किया है । चर्चा के लिए अन्तिम रूप से 48126 छात्र/छात्राओं के प्रश्न चयन किये ।


उत्तराखंड शैक्षिक अनुसंधान परीषद देहरादून द्वारा 20 छात्रों में से दो छात्रों के प्रश्न को चर्चा के लिए चयन किया गया । चयनित दो छात्रों में से एक जीआईसी मोल्टाडी का छात्र दिव्यांश राणा है । विद्यालय के शिक्षक अमर बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि  छात्र को उक्त कार्यक्रम में जाने तथा गणतंत्र दिवस की परेड, झांकियों देखने का सौभाग्य व सिखने का मौका मिला। साथ ही मार्गदर्शक शिक्षक श कृष्णा  स०अ० को भी जाने का सौभाग्य मिला ।


 विद्यालय आगमन पर छात्र दिव्यांश राणा व शिक्षक कृष्णा का  फूलमालाओं के साथ स्वागत व अभिनन्दन किया गया, छात्र ने अपने अनुभव को भी छात्रों के बीच में शेयर किया जिससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिली ।


विद्यालय परिवार को गौरवान्वित करने पर  प्रधानाचार्य -लक्ष्मी प्रसाद बधानी ,अमर बत्रा, गौरव मिश्रा, संगीत बिजलवान, गोपाल चौहान, नरेंद्र राणा, अशोक हरि प्रसाद, मोहन राणा आदि शिक्षक कर्मचारियों ने दिव्यांश राणा के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाये की । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ