अटल उत्कृ‌ष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुन्दियाट गाँव में रिक्त चार शिक्षकों के पदों को लेकर अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र Parents association wrote a letter to the Education Minister regarding the vacant posts of four teachers in Atal Utkrisht Government Inter College Gundiat village.

 पुरोला, अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज गुन्दियाट गाँव के अभिभावक संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन सिंह चौहान ने शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को पत्र लिखकर शिक्षकों की कमी को लेकर अवगत कराया है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि अटल उत्कृ‌ष्ट राजकीय इण्टर कालेज गुन्दियाट गाँव में शिक्षकों के 20 पद स्वीकृत के सापेक्ष 04 पद रिक्त हैं । 


पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए बृजमोहन चौहान ने कहा की उक्त विद्यालय में अधिकांश ग्रामीण पृष्ठभूमि व निर्धन वर्ग से आने वाले छात्र अध्ययन कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि  ग्रामीण व निर्धन पृयठभूमि के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवतापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेयी  के नाम पर इन विद्यालयों की स्थापना की गई हैं । किंतु पद रिक्त होने के चलते सरकार के लक्ष्यों से कोसों दूर है व विद्यालय में अध्ययन कर रहे 505 विद्यार्थियों का भविष्य अधर में है व शिक्षकों के पद रिक्त होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है । 


 उन्होंने कहा कि 11 वी व 12 वी में अध्ययन कर रहे 198 विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए मात्र दो शिक्षकों का होना पूरे शिक्षा तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा करता है । उन्होंने जनहित में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से मामले का संज्ञान लेकर रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए उचित कार्यवाही का अनुरोध किया है ।

 सामाजिक कार्यकर्ता लोकेश बडोनी मधुरजी , पूरन नोटियाल व तुसार नोटियाल आदि ने भी शिक्षा मंत्री से अपील कर त्वरित कार्यवाही की मांग की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ