विश्व तीरंदाजी संघ द्वारा स्विट्जरलैंड में विश्व स्तर लेवल कोर्स का आयोजन किया जा रहा है । हर्ष का विषय है कि इस कोर्स में पुरोला की बेटी सुनिधि बिजल्वाण का भी चयन हुआ है ।
इस कोर्स में विश्वभर के चयनित तीरंदाज प्रतिभाग कर रहे हैं । सुनिधि के पिता मनोज बिजल्वाण ने बताया कि इस कोर्स के बाद सुनिधि के स्तर में निसन्देह ओर सुधार होगा व एक दिन वो भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतेगी ।
तीरंदाजी प्रशिक्षण के लिए सुनिधि के स्विट्जरलैंड रवाना होने पर उनके पैतृक गांव में जश्न है व लोग सुनिधि के उज्जवल भविष्य की मंगलकामनये कर रहे हैं ।


0 टिप्पणियाँ