आचार्य लोकेश बडोनी , लाखामंडल
आज क्वासी मण्डल डामटा खण्ड के शिव नगरी लाखामंडल में अयोध्या से पूजित अक्षत क्षेत्र के भटाड गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सेवा प्रमुख पवन द्वारा वितरित किये गए ।
जिसमें सह जिला अभियान विभाग प्रमुख आचार्य लोकेश बडोनी व खण्ड कार्यवाह दिनेश पंवार, उपस्थित रहे । पवन ने कहा कि 500 वर्षों के संघर्षों के बाद भगवान श्री राम का भब्य मन्दिर व प्राण प्रतिष्ठा होनी जा रही है जो हम सभी के लिए गौरव का क्षण है । पवन ने कहा की 1 जनवरी से 15 जनवरी तक अयोध्या से पूजित अक्षत हर घर पहुंचाने व निमंत्रण देना हम सभी का कार्य है । उन्होंने ने कहा कहा की 22 जनवरी को भारत वासियों के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली दिन है । हम सभी की उस दिन घरों में 5 दिये जलाने है व पुरे घर को रोशनी से जगमगा कर दीपावली जैसे पर्व मनाना है ।
इस अवसर पर टोली प्रमुख डाक्टर कृपाल चौहान, बचना शर्मा , दीपक कुमार ,नितेश शर्मा, माधो थपलियाल रामकृष्ण शर्मा उपस्थित रहे ।

0 टिप्पणियाँ