यमनोत्री जनपद की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित । सामाजिक कार्यकर्ता महाबीर पंवार माही की मुख्यमंत्री से जनहित में यमनोत्री जिला बनाने की अपील Memorandum sent to the Chief Minister regarding the demand for Yamnotri district. Social activist Mahabir Panwar Mahi appeals to the Chief Minister to create Yamnotri district in public interest.

गुरुवार को पृथक यमुनोत्री जनपद की मांग को लेकर यमुनोत्री जिला बनाओ संघर्ष समिति के द्वारा तहसीलदार बड़कोट के माध्यम से  मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें अतिशीघ्र यमुनोत्री, कोटद्वार, रानीखेत और डीडीहाट को अतिशीघ्र जिला बनाने की चेतावनी दी गई।  


ज्ञापन देने वालों में अव्वल चद कुमायी, भरत सिंह चौहान, महाबीर पंवार माही, गणपति नौटियाल, महिपाल असवाल, हरदेव रावत,अमित असवाल, मनोज चौहान, रोहन चौहान, भरत रावत, भगवती बिजलवान, चैन सिंह रावत, प्रताप तोमर, संतोष चौहान, किताब रावत,  जयेंद्र सिंह राणा, अमित रावत, सरजीत लाल आदि क्षेत्र के दर्जनों लोग शामिल रहे।                                       इस अवसर पर संगठन के सक्रिय सदस्य महाबीर पंवार माही ने धामी सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि धामी सरकार को अपने बीजेपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री  निशंक  की 4 जिलों की घोषणा को जनहित में धरातल पर उतारना चाहिए और यदि धामी सरकार जिलों के निर्माण में तत्काल कोई कार्यवाही नहीं करती है तो क्षेत्र के युवाओं को एकजुट करके अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। सरकार अपनी बीजेपी की घोषणाओं पर विचार करे और जिलों का निर्माण किया जाना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ