गुलदार के हमले में बाल-बाल बचा बाइक सवार युवक , गुलदार के हमले के बावजूद युवक ने बाइक पर नियंत्रण रखते हुए छुडाया हाथ । A youth riding a bike narrowly escaped the attack of a bully. Despite the attack of the bully, the young man managed to free his hand by controlling the bike.

 उत्तरकाशी: गत रात्रि  8 से 9 बजे के बीच नौगांव से बड़कोट जा रहे बाइक सवार युवक पर अचानक तुनाल्का से आगे भाटिया रोड और केसना गांव के बीच गुलदार ने हमला कर दिया।





गनीमत यह रही की गुलदार के हमले से बाइक सवार व्यक्ति ने अपनी बाइक को नियंत्रित कर वहाँ से भागने में कामयाब रहा खुद को भी गुलदार की चपेट में आने से बचा लिया। लेकिन गुलदार ने बाइक सवार व्यक्ति पर हमला कर दांत मार दिया।



गुलदार के हमले में घायल नगांण गांव निवासी लक्ष्मण चौहान उपचार हेतु बड़कोट सी एच सी पहुँचा, जिसकी सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी बड़कोट व वन विभाग के अधिकारी घायल व्यक्ति के हाल जानने पहुँचे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ