श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नागराज मंदिर में भव्य महोत्सव का आयोजन । राज्यमंत्री राजकुमार सहित भाजपा जिला व मडल कार्यकारिणी के पदाधिकारी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का देखेंगे सजीव प्रसारण । Organization of a festival in Nagraj Temple on the occasion of Shri Ram Janmabhoomi Pran Pratistha. Minister of State Rajkumar and officials of BJP District and Mandal Executive will watch the live telecast of Shri Ram Mandir Pran Pratistha.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला-उत्तरकाशी


  आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर को लेकर रामभक्तों में भारी उत्साह है । पुरोला के नागराज मंदिर में इस अवसर पर भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है ।


उपाध्यक्ष बागवानी विकास परिषद राजकुमार ने 500 वर्षो के बाद आये इस ऐतिहासिक दिन पर सभी से नागराज मंदिर में एकत्रित होकर उत्सव मनाने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि राम हमारी आस्था ही नही अपितु भारत की अस्मिता व राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है ।उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी धर्म परायण जनता नागराज मंदिर में एकसाथ श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को सजीव देखेंगे व इस अद्भुत पल के श्रीराम के जयकारों के साथ साक्षी बनेंगें । 500 वर्षो के बाद आये इस ऐतिहासिक अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पवन नोटियाल व मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार ने नागराज मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सजीव दर्जन हेतु सभी कार्यकर्ताओं के पहुंचने की अपील की है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ