गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला-उत्तरकाशी
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभअवसर को लेकर रामभक्तों में भारी उत्साह है । पुरोला के नागराज मंदिर में इस अवसर पर भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है ।
उपाध्यक्ष बागवानी विकास परिषद राजकुमार ने 500 वर्षो के बाद आये इस ऐतिहासिक दिन पर सभी से नागराज मंदिर में एकत्रित होकर उत्सव मनाने का आह्वान किया है । उन्होंने कहा कि राम हमारी आस्था ही नही अपितु भारत की अस्मिता व राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है ।उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को हम सभी धर्म परायण जनता नागराज मंदिर में एकसाथ श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को सजीव देखेंगे व इस अद्भुत पल के श्रीराम के जयकारों के साथ साक्षी बनेंगें । 500 वर्षो के बाद आये इस ऐतिहासिक अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पवन नोटियाल व मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार ने नागराज मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का सजीव दर्जन हेतु सभी कार्यकर्ताओं के पहुंचने की अपील की है ।


0 टिप्पणियाँ