मुख्य वन संरक्षक निशांत वर्मा ने सुनी गोविंद नेशनल पार्क के ग्रामीणों की जन समस्याएं । स्थानीय स्तर पर कमेटी बना 10 दिनों के अंदर मांगे सुझाव । Chief Forest Conservator Nishant Verma listened to the problems of the villagers of Govind National Park. Form a committee at the local level and seek suggestions within 10 days.

 गजेन्द्र सिंह चौहान सांकरी/पुरोला- उत्तरकाशी

  मुख्य वन संरक्षक निशांत वार्म ने शुक्रवार को गोविंद नेशनल पार्क क्षेत्र का भ्रमण कर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना । क्षेत्र भ्रमण पर उनके साथ पार्क उप निदेशक डॉ अभिलाषा व टोंस वन प्रभाग पुरोला के डीएफओ कुंदन कुमार भी मौजूद रहे ।


सांकरी में ग्रामीणों ने तीनों अधिकारियों का स्वागत कर उनके सम्मुख पर्यटन व हक- हकूक से संबंधित समस्याओं को रखा । ग्रामीणों व पर्यटन से जुड़े लोगों की समस्याओं को रखते हुए रंवाई जन एकता के संयोजक चंद्रमणी रावत( ( सीएम) ने समस्याओं के शीघ्र निदान की मांग की ।

पार्क क्षेत्र की समस्याओं के स्थाई निराकरण को लेकर मुख्य वन संरक्षक ने 4 लोगों की कमेटी बनाकर 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने को कहा ताकि उनके स्थाई निदान को लेकर ठोस कार्यवाही की जा सके । कमेटी में ग्राम सिदरी से केशर पंवार, सौड़ से चंद्रमणी रावत, चैन सिंह रावत व राज मोहन रावत को शामिल किया गया है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ