हक हकूकों की बहाली को लेकर कल पुरोला में महा रैली । सीएम रावत ने रंवाई की अस्मिता की खातिर महारैली में बढ़चढ़ कर सहयोग की अपील की । Grand rally in Purola tomorrow for restoration of rights. CM Rawat appealed for cooperation in the mega rally for the sake of Ranwai's identity.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

चार सूत्री मांगों को लेकर कल रंवाई जन एकता मंच के आह्वान पर पुरोला में महारैली । मंच के सयोंजक चन्द्रमणि रावत ( सीएम रावत )  ने रंवाई के हक हकूकों की बहाली की खातिर सहयोग की अपील की है ।


  गुरुवार को नमोन्यूज से बातचीत करते हुए सीएम रावत ने हर हाल में कल प्रदर्शन करने की बात कही है । उन्होंने कहा कि हक हकूकों की बहाली, केदारकांठा में जाने वाले पर्यटकों की सीमित संख्या को खत्म करने व पार्क उपनिदेशक को हटाने की उनकी मांग को लेकर कल पुरोला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि इस समय रंवाई की जनता तानाशाही से त्रस्त है व जनता का अहित करने वाले अधिकारियों को शीघ्र बदला जाना चाहिए ।

वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल बुराटा ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जनहित में चार सूत्री मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ