गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
चार सूत्री मांगों को लेकर कल रंवाई जन एकता मंच के आह्वान पर पुरोला में महारैली । मंच के सयोंजक चन्द्रमणि रावत ( सीएम रावत ) ने रंवाई के हक हकूकों की बहाली की खातिर सहयोग की अपील की है ।
गुरुवार को नमोन्यूज से बातचीत करते हुए सीएम रावत ने हर हाल में कल प्रदर्शन करने की बात कही है । उन्होंने कहा कि हक हकूकों की बहाली, केदारकांठा में जाने वाले पर्यटकों की सीमित संख्या को खत्म करने व पार्क उपनिदेशक को हटाने की उनकी मांग को लेकर कल पुरोला तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि इस समय रंवाई की जनता तानाशाही से त्रस्त है व जनता का अहित करने वाले अधिकारियों को शीघ्र बदला जाना चाहिए ।
वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल बुराटा ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में जनहित में चार सूत्री मांगों पर शीघ्र कार्यवाही की मांग की है ।
0 टिप्पणियाँ