पर्यटकों की सीमित संख्या समाप्त करने , हक हकूकों को बहाल करने व केके दंपति के अस्तानान्तरण की मांग को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल बुराटा ने सीएम धामी को ज्ञापन प्रेषित कर 5 जनवरी को व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी । Protest against Govind National Park administration on 5th Jan

गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला/ उत्तरकाशी


पुरोला विधानसभा के अंतर्गत गोविंद नेशनल पार्क व टोंस वन प्रभाग पुरोला के अंतर्गत आम जनता के हक हकूकों का हनन होने व केदारकांठा को जाने वाले पर्यटकों की संख्या सीमित किये जाने से भारी आक्रोश है । इस बाबत पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल बुराटा व जोगेंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग की है । बुधवार को जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में सीडीओ उत्तरकाशी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन लाल बुराटा ने मांगे न मानने पर 5 जनवरी को व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी ।



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित ज्ञापन में मांग की गई है कि टौन्स वन प्रभाग पुरोला/गोविन्द वन्य जीव बिहार पुरोला में कार्यरत  कुन्दन कुमार उप वन संरक्षक टौन्स वन प्रभाग पुरोला एवं डॉ अभिलाषा सिंह उपनिदेशक गोविन्द वन्य जीव विहार पुरोला के द्वारा क्षेत्रवासियों को वेवजह / अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। जैसे कि विकास कार्य, हक-हकुक, जल मिशन कार्य, पर्यटक संख्या सीमित तथा चरान चुगान आदि कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। जिस हेतु जन प्रतिनिधि कई बार वार्ता करने गये, किन्तु मिलने का समय नहीं दिया गया। इसी प्रकार दोनों अधिकारियों का व्यवहार कुशल नहीं है। जिसकी चर्चा बी०डी०सी० मोरी तथा बी०डी०सी० नौगांव में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इसलिए मजबूरन  दिनांक 05.01.2024 को मोरी, पुरोला, नौगांव क्षेत्र से समस्त जनता डोल, बाजों सहित महा रैली कर तहसील पुरोला में आन्दोलन करने जा रही । जब तक दोनों अधिकारियों का स्थानान्तरण नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ