सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र डामटा में बच्चो के बीच ट्रैक सूट वितरित किये Track suits distributed among children in Bal Sanskar Kendra Damta run by Seva Bharti.

 आज सेवा भारती के जिला अध्यक्ष शांन्ति प्रसाद सेमवाल के सानिध्य में स्वामी विवेकानंद बाल संस्कार केंद्र डामटा में बच्चों को ट्रैकसूट वितरण किया गया है, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में देहरादून विभाग के सह विभाग मंत्री सेवा भारती आचार्य लोकेश बडोनी मधुर  उपस्थित रहे।,


अपने सम्बोधन में आचार्य मधुर जी ने कहा सेवा भारती बाल संस्कार केन्द्रो के माध्यम शोषिण वंचित अपेक्षित वर्ग को समाज की मुख्यधारा में लाकर समरसता व राष्ट्रहित हित से देश भक्ति का भाव जगाना सेवा

भारती का उद्देश्य है उन्होंने कहा धर्मान्तरण, विदेशी घुसपैठ को रोकने के लिए धार्मिक संरक्षण प्रदान करना हिन्दू श्रद्धाकेन्द्रो के माध्यम से संस्कारी बनाकर भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनः प्रतिष्ठित करना सेवा भारती का उद्देश्य है यमुना घाटी में

चल रहे हैं सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी है जिलामंत्री आलोक विजल्वाण ने कहा कि  हम सेवा कार्यो के माध्यम से ही हम भारत की तकदीर व तश्वीर बदल सकते है आज के युवाओं को शिक्षा के साथ साथ संस्कार व भारतीयता का बोध होना आवश्यक है, कार्यक्रम के पश्चात जिला अध्यक्ष शांन्ति प्रसाद सेमवाल ने सेवा भारती कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए  जयपाल सिंह पंवार को डामटा मण्डल का सेवा भारती के अध्यक्ष घोषित किया है, कार्यक्रम का संचालन दिनेश पंवार खण्ड कार्यवाह डामटा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में कार्यक्रम में सेवा भारती की शिक्षिका आशा पंवार, आदि उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ