पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सकल चंद रावत के निधन पर रंवाई घाटी में शोक की लहर । जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने रावत के निधन पर शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की । Wave of mourning in Ranwai Valley on the demise of former District Panchayat President Shakalchand Rawat. District Panchayat President Deepak Bijlwan expressed deep condolences to the bereaved family on the demise of Rawat.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/ नौगांव

 पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व अधिवक्ता सकल चंद रावत का आज देहांत हो गया है । वे काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे । रावत के आकस्मिक निधन से रंवाई घाटी में शोक की लहर है ।


जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है । बिजल्वाण ने कहा कि आज उनके निधन पर हमने एक ऐसे नेता को खो दिया है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद सदैव आगे आकर जनहित में अपना सर्वोस्व लगाया है ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ