आराकोट- बंगाण मेंआपदा के नाम पर एक ही सड़क पर दो- दो विभागों द्वारा हो रहे करोड़ो के वारे न्यारे खबर की हो स्वतंत्र जांच । बीजेपी के अंदर से ही उठने लगी महाघोटाले की जांच की मांग । There should be an independent investigation into the news of crores of rupees being spent by two departments on the same road in the name of disaster. Demand for investigation into the mega scam started rising from within BJP itself.

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला/ मोरी- उत्तरकाशी

तहसील मोरी के अंतर्गत आपदाग्रस्त आराकोट ब बंगाण में किये जा रहे कार्यो को लेकर एक न्यूज पोर्टल ने खबर प्रकाशित की है । खबर में लोक निर्माण विभाग द्वारा गतिमान कार्यो के बावजूद पीएमजीएसवाई द्वारा टेंडर लगाए जाने की खबर प्रकाशित की गई है ।


खबर में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता का भी वर्जन लगाया गया है जिसमें उन्होंने लोनिवि को 3 महीने पहले अवगत कराने की बात कही है ।

यही नही इसी पोर्टल के फेसबुक वर्जन में कंक्रीट के स्थान पर मिट्टी के तसलो से प्लम भरने की भी वीडियो चलाई गई है ।

यहाँ सवाल ये उठता है कि पोर्टल में छवि खबर अगर सही है तो इसकी स्वतंत्र जांच होनी चाहिए ।

खबर का संज्ञान लेते हुए एक बीजेपी नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा है कि उक्त गडबड झाले की एसआइटी जांच होनी अत्यंत आवश्यक है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ