खेल मैदान मनेरा में आयोजित सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन । भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन । annual yout sports mahakumbh Uttarkashi

 जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के तत्वधान में खेल मैदान मनेरा में आयोजित सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया अंतिम दिन जनपद के विभिन्न ब्लाकों से आये


बालक एवं बालिका वर्ग के अण्डर- 14 बालक बालिका वर्ग में वॉलीबॉल खो खो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l अंडर 14 बालक वर्ग की बॉलीवॉल प्रतियोगिता में नौगांव ब्लॉक प्रथम, डुंडा द्वितीय, मोरी तीसरे स्थान पर रहे है वही बालिका वर्ग में मोरी ब्लॉक प्रथम, चिन्याली सोड द्वितीय,

नोगांव तृतीय स्थान पर रहे है खो-खो अंडर 14 बालक वर्ग में चिन्याली सोड ब्लॉक प्रथम, नौगांव ब्लॉक द्वतीय स्थान, मोरी तीसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में नो गांव ब्लॉक प्रथम, पुरोला द्वितीय, चिन्याली सोड तृतीय स्थान स्थान पर रही है। कबड्डी अंडर 14 बालक वर्ग में भटवाड़ी ब्लॉक प्रथम, भटवाड़ी द्वितीय, डुंडा नो गांव तीसरे स्थान पर रहे है, वही बालिका वर्ग में मोरी प्रथम,भटवाड़ी दूसरे स्थान पर ही है, जबकि पुरोला तीसरे स्थान पर रही है वही अंडर 17 कबड्डी बालक व बालिका वर्ग प्रतियोगिता में बालक वर्ग से मोरी प्रथम, डुंडा द्वितीय, व चिन्याली सोड तृतीय स्थान पर रहे है वही बालिका वर्ग में नो गांव प्रथम, डुंडा द्वितीय ओर पुरोला की टीम तीसरे स्थान पर रहे है, अंडर 19 बालक व बालिका खो खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग से मोरी प्रथम, भटवाड़ी द्वितीय, चिन्याली सोड तृतीय स्थान पर रही है वही बालिका वर्ग में चिन्याली प्रथम, भटवाड़ी द्वितीय, पुरोला तृतीय स्थान पर रही है वहीं टेविल टेनिस अंडर14 बालक वर्ग में ऋषभ सेमवाल, प्रथम, आयुष सेकेंड, ऋषभ गुसाई थर्ड स्थान पर रहे है, वही बालिका वर्ग में पूजा प्रथम, अर्चिता द्वितीय, अनुरिधि तृतीय स्थान पर रही है

इस मौके पर समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा ने खेल मैदान में मनेरा में आए सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन कर खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से ब्लाक स्तर व ब्लाक से जनपद स्तर में जोश व दमखम के साथ प्रतिभाग करने आये सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी साथ ही विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकार, जय किशन , ने भी सभी प्रतिभागियों को राज्य स्तर के लिए चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया l जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी ने बताया ही इस खले महा कुम्भ में सभी ब्लाकों से इन सात दिनों में 7000 से अधिक के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है जो इस जनपद के लिए शुभ माना जा सकता है क्योंकि इस तरह के आयोजनो से ग्रामीण क्षेत्र में छुपी प्रतिभाएं सामने निकल कर आ रही है।

इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा , युवा समिति के अध्यक्ष आजाद डिमरी , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, भटवाडी, प्रवेश चन्द्र पैन्यूली, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी चिन्यालीसौड मानेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नौगांव,लोकेन्द्र सिंह नगी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पुरोला/मोरी प्रकाश भंडारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी डुण्डा संदीप राणा, राकेश कलुडा, सुनील गुसाई,धनेश्वर रावत, जयदेव सिंह चौहान, महादेव गुसाई, सुनील गुसाई बरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार , गंजेन्द्र राणा, आदि मौजूद रहे l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ