गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस प्रदेश सचिव मनोज राणा सहित दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा यमनोत्री विधानसभा के कद्दावर नेताओं अतोल रावत व कपिल रावत सहित दर्जनों लोगों को पहले ही करा चुके हैं भाजपा में शामिल । पुरोला विधानसभा में भी कांग्रेस को कमजोर करने की है तैयारी । Dozens of Congress officials and public representatives, including Congress State Secretary Manoj Rana, joined the BJP from Gangotri Assembly. BJP District President Satendra Rana has already included dozens of people including prominent leaders of Yamnotri Assembly Atol Rawat and Kapil Rawat to join BJP. There are preparations to weaken Congress in Purola Assembly also.

ब्लॉक प्रमुख सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने ली भाजपा की सदस्यता


देहरादून 21 दिसंबर। भाजपा परिवार मे वृद्धि के लिए चलाये जा रहे तीसरे चरण के अभियान मे ब्लॉक प्रमुख समेत 100 से अधिक पंचायत जनप्रतिनिधियों ने पार्टी मुख्यालय मे सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए, लोकसभा चुनावों में 75 फीसदी मतप्रतिशत हासिल करने के लक्ष्य हासिल करने में जुटने का आह्वान किया । 



बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय में हुए इस कार्यक्रम में पौड़ी, द्वारीखाल से 4 बार के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा के नेतृत्व में कांग्रेस एवं निर्दलीय 108 जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम प्रधान भाजपा में शामिल हुए । साथ ही उत्तरकाशी एवं देहरादून के चकराता और धर्मपुर के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भगवा पटका पहनकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । शामिल होने वालों में उत्तरकाशी चिन्यालिसौड से युवा नेता सुमन बड़ोनी , मनोज राणा भी शामिल हैं । 


 इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट ने सभी नवीन सदस्यों का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि पार्टी में उनके सम्मान और भावनाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा । उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों को जनता के साथ-साथ तमाम पार्टियों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी देख रहे हैं। साथ ही जनता का दबाव रहता है कि कोई मोदी की विकास नीति का विरोध नहीं करें । विकास के अनुभव और जनता का दबाव कांग्रेस समेत सभी पार्टियों एवं सामाजिक क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों को भाजपा की तरफ आकर्षित कर रहा है । उन्होंने अपने संबोधन में आवाहन किया कि हम सबको मिलकर आने वाले लोकसभा, निकाय एवं एवं पंचायत चुनाव में पार्टी को रिकॉर्ड जीत दिलानी है। जिसमें सर्वप्रथम है लोकसभा चुनाव में पिछले चुनावों में मिले मतप्रतिशत को बढ़ाते हुए 75 फ़ीसदी से आगे ले जाना । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा क्योंकि कांग्रेस अब इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी बन गई है लिहाजा वहां जो अच्छे लोग हैं वह लगातार भाजपा में शामिल होते जा रहे हैं । सभी पार्टियों से भाजपा में शामिल होने की इच्छा रखने वालों की सूची बहुत लंबी है जिसे संगठन पूर्णतया सोच विचार के बाद ही आगे बढ़ा रहा है।



इस अवसर पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले ब्लॉक प्रमुख और वरिष्ठ कांग्रेस नेता  महेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के कार्यों एवं भाजपा के सिद्धांतों से प्रभावित होकर हम सब यहां आए हैं । उन्होंने विश्वास दिलाया कि पार्टी हमे जो भी जिम्मेदारी देंगे उसे पूर्ण क्षमता के साथ पूरा करने काम करेंगे । आने वाले सभी चुनावों में भाजपा की तय जीत को अधिक शानदार बनाने और संगठन की मजबूती के लिए हम अपना सर्वोच्च योगदान देंगे । प्रदेश महामंत्री श्री आदित्य कोठारी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में महेंद्र राणा के साथ पौड़ी से कनिष्ठ प्रमुख कलजीखाल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अर्जुन पटवाल, कनिष्ठ प्रमुख दरबार सिंह,  जिला महामंत्री पौड़ी एवं वर्तमान प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, अध्यक्ष प्रधान संगठन कलजीखाल रमेश चंद्र शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्यों में महेश चंद्र, देवेंद्र, विवेक नेगी, दीपक रावत, राकेश नैथानी, मस्तान सिंह, धर्मेंद्र सिंह बिष्ट, राजमोहन सिंह, श्रीमती ममता रावत, श्रीमती शारदा देवी, राकेश असवाल, यशपाल सिंह रावत, राजेश जोशी, ग्राम प्रधानों में अशोक रावत, संतोष रावत, राकेश, सुनील, नवीन, अजय पटवाल, गौतम नेगी, नवीन पटवाल, सर्वेश कोठारी,  सूमा देवी, नीलम देवी, श कमलेश्वरी देवी,  उषा देवी, श्री प्रभाकर डोबरियाल, श्री चंद्र मोहन चौधरी श्री दर्शन सिंह, श्री कन्हैया सिंह, श्री श्याम सिंह, रंगोली सिंह, कुलदीप सिंह, बिट्टू सिंह, राजेंद्र प्रसाद, रूपचंद्र जखमोला, कैलाश कृष्ण सिंह, हरदीप सिंह, शोभन सिंह, धर्म सिंह सोहनलाल, सुनील बिष्ट प्रमुख रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । इसके अतिरिक्त इसके अतिरिक्त चकराता से नव क्रांति स्वराज मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र दत्त जोशी के साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर वर्मा, खजान तोमर, मुकेश शर्मा, गंभीर चौहान, पिंटू शर्मा, जितेंद्र चौहान, आशीष शर्मा, संदीप चौहान, बालवीर पंवार, अजय नेगी, मनीष पवार समेत बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए। वहीं देहरादून धर्मपुर विधानसभा से  राजेंद्र सिंह चौहान, विनोद सिंह रावत, सुकेश सकलानी, चंदन सिंह पवार, सुनील सिंह राणा, योगेश सकलानी, अश्वनी शर्मा, मनोज कालरा, हरीश उनियाल, नत्थी चंदेल, चंदन सिंह पवार ने भाजपा ज्वाइन की। इसके अतिरिक्त भाजपा में उत्तरकाशी से प्रदेश सचिव कांग्रेस मनोज राणा, महावीर सिंह चौहान, सुनील रौतेला, विपिन सिंह राणा, विनोद सिंह नेगी, मुकेश पवार, गजेंद्र सिंह रावत, भगवत सिंह रावत, दीपक राणा, ऋतिक, सुमन बडोनी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए


इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री  आदित्य कोठारी, उपाध्यक्ष  शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश कार्यालय सचिव  कौस्तुभानंद जोशी, ज़िलाध्यक्ष  उत्तरकाशी सतेंद्र राणा सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता  सुनीता विद्यार्थी, सुभाष बड़थ्वाल, गीता राम गौड़ समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ