गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला के जनप्रतिनिधियों की भाषा दिन प्रतिदिन अभद्र होती जा रही है । शराब के नशे में अपने से असहमत लोगो की माँ - बहनों के बारे में अनैतिक टिप्पणी कर अपने को तानाशाह दिखाने की इनमें एक होड़ सी चल पड़ी है ।
हाल ही में एक नेता द्वारा अन्य नेता की माँ व पत्नी के बारे में बड़ी ही अशोभनीय टिप्पणी को जहाँ चौतरफा आलोचना मिली है । वही एक अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा पत्रकार को फोनकर एक अन्य पत्रकार की माँ के बारे में अशोभनीय बाते कहि गई है जिन्हें व्यापक आलोचना मिली है ।
वही उपरोक्त दो नेताओं का अनुसरण करते हुए एक अन्य नेता ने नशे में मदहोश होकर एक पत्रकार को फोनकर अशोभनीय बाते करने के साथ साथ एक अन्य पत्रकार की माँ के साथ शारीरिक संबंध बनाने की धमकी दी है ।
उक्त नेता की अशोभनीय बातों की पूरी रिकार्डिंग उपलब्ध होने के बावजूद उसको ज्यो का त्यों नही चला सकते हैं । क्योंकि उक्त अभद्र भाषा को सुनना अत्यंत कष्टकारक है ।
खैर पुरोला विधानसभा में इतने होनहार व काबिल नेताओं की फ़ौज खड़ी हो गई है जो आम जनता को कीड़े मकोड़े समझ रही है व सत्ता के नशे में चूर होकर इस तरह के कृत्यों में लिप्त हैं ।
उक्त वीडियो को हम अगले अंक में संपादित अंशो के साथ प्रकाशित करगे । पाठकों से निवेदन है कि इस तरह के नेताओं को बेनकाब करे ।

0 टिप्पणियाँ