गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
हाल ही मैं पुरोला के दो बड़े जनप्रतिनिधियों के बिगड़े बोल सोसल मीडिया में खूब वायरल हुई है । एक नेता ने तो दूसरे नेता की माता के ऊपर इतना कीचड़ उछाल दिया कि उसके परिणामस्वरूप उपजी कटुता की भरपाई अभी तक नही हो पाई है ।
उक्त नेता के बिगड़े बोल अभी थमे नही थे कि एक अन्य जनप्रतिनिधि के बोल कुछ इस कदर बिगड़े की एक पत्रकार की माँ को जमकर अपशब्द कहे ।
प्रश्न ये है कि आखिर किस वजह से पुरोला के जनप्रतिनिधियों को इतना अभियान आ जाता है कि वे सीधे माँ की गाली पर उतर आते ।
आगे के वीडियो में एक पत्रकार व जनप्रतिनिधि के बीच फोन पर हुई बातचीत के कुछ व्यंग्यात्मक अंश को दिखाया जा रहा है । पत्रकार व नेता के बीच हुई पूर्ण बातचीत में कई बार माँ की गाली देने की पुनरावृत्ति हुई है । उक्त बातचीत को प्रकाशित करना अपने आप मे शर्मनाक कृत्य होगा, इसलिए मां बोलते ही सम्पादित कर दिया गया है व गाली पाठकों तक नही सुनी जायेगी ।
डिस्क्लेमर:- उपरोक्त वीडियो भ्रष्ट तंत्र के आगे जनप्रतिनिधियों की बेबसी व जनप्रतिनिधि क्यो गाली गलौच पर उतर आते हैं को इंगित करता है । इसका प्रत्यक्ष रूप से किसी भ्रष्ट अधिकारी, नेता या पत्रकार से कोई संबंध नहीं है ।
0 टिप्पणियाँ