जनप्रतिनिधि बनते ही माँ की गाली क्यो देने लगते हैं पुरोला के नेता । आखिर गाली गलौच की मानसिकता के पीछे की वजह क्या है । Why do the leaders of Purola start abusing their mother as soon as they become public representatives? After all, what is the reason behind the abusive mentality?

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

 हाल ही मैं पुरोला के दो बड़े जनप्रतिनिधियों के बिगड़े बोल सोसल मीडिया में खूब वायरल हुई है । एक नेता ने तो दूसरे नेता की माता के ऊपर इतना कीचड़ उछाल दिया कि उसके परिणामस्वरूप उपजी कटुता की भरपाई अभी तक नही हो पाई है ।

उक्त नेता के बिगड़े बोल अभी थमे नही थे कि एक अन्य जनप्रतिनिधि के बोल कुछ इस कदर बिगड़े की एक पत्रकार की माँ को जमकर अपशब्द कहे ।

प्रश्न ये है कि आखिर किस वजह से पुरोला के जनप्रतिनिधियों को इतना अभियान आ जाता है कि वे सीधे माँ की गाली पर उतर आते ।

आगे के वीडियो में एक पत्रकार व जनप्रतिनिधि के बीच फोन पर हुई बातचीत के कुछ व्यंग्यात्मक अंश को दिखाया जा रहा है । पत्रकार व नेता के बीच हुई पूर्ण बातचीत में कई बार माँ की गाली देने की पुनरावृत्ति हुई है । उक्त बातचीत को प्रकाशित करना अपने आप मे शर्मनाक कृत्य होगा, इसलिए मां बोलते ही सम्पादित कर दिया गया है व गाली पाठकों तक नही सुनी जायेगी ।


डिस्क्लेमर:- उपरोक्त वीडियो भ्रष्ट तंत्र के आगे जनप्रतिनिधियों की बेबसी व जनप्रतिनिधि क्यो गाली गलौच पर उतर आते हैं को इंगित करता है । इसका प्रत्यक्ष रूप से किसी भ्रष्ट अधिकारी, नेता या पत्रकार से कोई संबंध नहीं है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ