छापेमारी में अबतक 300 करोड़ से अधिक की राशि बरामद, ज्वेलरी से भरे हैं तीन बैग । देशभर में हो रहे हैं कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन । More than Rs 300 crores have been recovered so far in the raid, three bags are filled with jewellery. Protests are taking place against Congress across the country.

 गजेन्द्र सिंह चौहान

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर हुई छापेमारी में अबतक 300 करोड़ की धनराशि से अधिक की धनराशि बरामद हो चुकी है । आजतक छापेमारी में इससे बड़ी राशि बरामद नही हुई है । छापेमारी में 3 बैग ज्वेलरी के बरामद हुए हैं जिनकी आधिकारिक कीमत की अभी जानकारी उपलब्ध नही है ।


भाजपा जनता पार्टी की उड़ीसा इकाई ने मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है । उड़ीसा के साथ ही देशभर में भाजपाइयों ने धीरज साहू व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर सीबीआई जांच की मांग की है ।

 भाजपा नेताओं ने कहा कि धीरज साहू के ठिकानों से इतनी बड़ी राशि बरामद होने से देशभर के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप है । एक तरफ आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेसियों में मायूसी होना लाजमी है । वही भाजपा के लिए तीन राज्यो में मिली जीत के साथ ही ये छापेमारी बहुत बड़ी मनोवैज्ञानिक बढ़त है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ