वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी चिन्द्रिया लाल की हालत गंभीर । उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मिला प्राइवेट वार्ड । बाहर से मंगाई गई दवाईयों के लिए डीएमएस धनन्जय डोभाल ने जताया खेद । मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल पहुंच जाना हाल । The condition of veteran freedom fighter Chindriya Lal is critical. Private ward found after intervention of higher officials. DMS Dhananjay Doval expressed regret for the medicines brought from outside. Chief Minister Dhami has reached the hospital.

 गजेन्द्र सिंह चौहान

उत्तरकाशी जनपद के वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी चिन्द्रिया लाल की हालत गंभीर है, परिजनों ने उन्हें 2 हफ्ते से दून अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है । 




परिजनो ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने पर डॉक्टर ने उन्हें पर्चा लिखकर बाहर से दवा लाने को कहा । जिसपर उन्होंने बाहर के मेडिकल स्टोर से दवा खरीदकर लाई । परिजनों ने यह भी बताया कि वे वयोवृद्ध होने के साथ ही एक स्वतंत्रता सेनानी है बावजूद अस्पताल स्टॉफ ने बाहर से दवाई लाने को कहा ।

वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी के नाती सुबास राही ने बताया कि डीएमएस डॉक्टर धनंजय डोभाल के संज्ञान में मामला आने के बाद ही उन्हें 2 दिन पहले प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया व उनके उपचार के प्रति गंभीरता आई । उन्होंने बताया कि डीएमएस डॉ धनन्जय डोभाल ने बाहर से मंगाई गई दवा के लिए दादाजी से मिलकर खेद प्रकट किया है ।

 वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी का हाल जानने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना व उनके उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए ।

दून अस्पताल में इस तरह की घटनाएं आम है व उत्तराखंड की जनता की अब ये नियति बन चुकी है । डॉक्टर वयोवृद्ध व स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति भी उदासीन रवैया अख्तियार कर रहे हैं, जिससे इलाज प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है । उत्तराखंड सरकार को चाहिए कि इस तरह के डॉक्टरों की पहचान कर उनकी प्रैक्टिस पर रोक लगाई जाए ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ