सिल्क्यरा टनल हादसे के मद्देनजर डॉक्टर नीरज खैरवाल आई ए एस बनाये गए नोडल अधिकारी । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज सिल्क्यरा पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन का लेंगे जायजा । दिल्ली से एयर लिफ्ट कर नई मशीनें टनल तक पहुंची । In view of the Silkyra Tunnel accident, Dr. Neeraj Khairwal IAS was made the nodal officer. Union Minister Nitin Gadkari will reach Silkyra today and take stock of the rescue operation. The new machines reached the tunnel by air lift from Delhi.




कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के संयुक्त सचिब श्याम सिंह ने कार्यालय आदेश जारी कर उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत कार्यरत विभिन्न केन्द्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित करने, उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करने एवं आवश्यकतानुसार राज्य की आर से सहयोग व सुझाव दिये जाने हेतु डा0 नीरज खैरवाल (आई०ए०एस० ) सचिव, उत्तराखण्ड शासन को नोडल अधिकारी नामित किया जाता है।


(



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ