सेवा भारती द्वारा संचालित महादेव बाल संस्कार केन्द्र ग्राम सुनाली रामा सिंराई, पुरोला में ट्रैकसूट गरम कपड़े वितरित किए गये ।
कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित देहरादून विभाग के सह विभाग मंत्री सेवा भारती आचार्य लोकेश बडोनी ने कहा सेवा, संस्कार,समरस्ता के भाव से भारत के गौरवशाली इतिहास को पुनः दोहराएंगे, आज भी पाश्चात्य शिक्षा प्रणाली भी हमारे दिलों दिमाग में राज कर रही है और हम लोग उसका अनुसरण कर रहे हैं ।
आचार्य मधुर ने कहा कि आज के भारत के भविष्य को संस्कारों के साथ साथ आधुनिक शिक्षा से जोड़कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार करना है, ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शांन्ति प्रसाद सेमवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया और आलोक विजल्वाण ने संचालन करते हुए बच्चों को प्रेरक कहानियां सुनायी । उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य स्वाबलंबन से ही हम भारत का विकास कर सकते है और जनपद में सेवा भारती के सेवाकार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की ।
युवा भारती के संयोजक अरूण शर्मा ने बच्चों को योगासन कराते हुए कहा है कि आज का बालक आधुनिक भारत का भविष्य है, हमें शिक्षा संस्कारों के माध्यम से ही शक्तिशाली भारत का निर्माण कर सकते है, कार्यक्रम में सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष जयवीर केंन्तुरा शिक्षिका श्रीमती अर्चना देवी आदि उपस्थित रहे ।


0 टिप्पणियाँ