MLA, District Magistrate and Municipality President inaugurated the cow shed and garbage disposal center built by the municipality. नगर पालिका बडकोट के नव निर्मित गौशाला व कूड़ा निस्तारण केंद्र का विधिवत शुभारंभ


बड़कोट 05 अक्टूबर। नगर में निराश्रित गोवंश हेतु नगर पालिका द्वारा निर्मित गौशाला और कूड़ा प्रबंधन हेतु स्थापित अपशिष्ट प्रसंस्करण एवं निस्तारण केंद्र का क्षेत्रीय विधायक संजय डोभाल और जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला तथा पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत ने समारोहपूर्वक औपचारिक शुभारंभ किया।

बड़कोट नगर के तिलाड़ी क्षेत्र में निर्मित की गई गौशाला में 50 पशुओं को रखने की क्षमता है। इसके साथ ही पालिका द्वारा इस क्षेत्र में नगर के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु कूड़ा प्रसंस्करण एवं निस्तारण केंद्र में कूड़े की छंटाई हेतु संयत्र स्थापित करने के साथ ही कम्पेक्टर मशीन की व्यवस्था तथा कूड़ा प्रबंधन के अन्य आधुनिक और बेहतर इंतजाम किए गए है। इन दोनों के केंन्द्रों के औपचारिक शुभारंभ के लिए गौशाला परिसर में आज एक समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने पालिका के इन दोनों कार्यों को उल्लेखनीय व महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि गौ सदन के संचालन के लिए पालिका को पूरा सहयोग दिया जाएगा। इस काम में स्थानीय लोगों और नागरिक संगठनों से सहयोग करने की अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जन भागीदारी से किसी भी चुनौती व समस्या का समाधान संभव हो सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला के लिए सड़क एवं बाउंड्री वॉल के निर्माण में प्रशासन हर संभव सहयोग देगा। कूड़ा प्रबंधन में भी आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कूड़े को स्रोत से अलग-अलग छांटकर निस्तारित किए जाने पर सबको ध्यान देना होगा और कूड़े को एक साथ मिलाने तथा इधर-उधर फेंकने की प्रवृत्ति त्यगनी होगी, तभी कूड़ा प्रबंधन के प्रयास पूरी तरह से सफल हो सकते हैं । जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण केंद्र का निरीक्षण भी किया और कूड़े के रीसाइकलिंग पर भी ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में विधायक संजय डोभाल ने गौशाला की स्थापना और निस्तारण केंद्र की व्यवस्था को सराहनीय प्रयास बताते हुए कहा की पालिका के इन प्रयासों को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग किया जाएगा। डोभाल ने कहा कि गौशाला की सड़क के निर्माण के लिए खनन न्यास निधि से स्वीकृत करने का प्रस्ताव भेजा जाएगा। उन्होने कहा कि अपने घर और नगर को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों में जागरूकता एवं जिम्मेदारी का भाव होना जरूरी है तभी हम कूड़े की समस्या से निजात पा सकते हैं उन्होंने पशुओं को आवारा छोड़ दिए जाने की प्रवृत्ति को धर्म और संस्कृति के विरुद्ध बताते हुए कहा कि जानवरों को आवारा छोड़ने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी जरूरी है।
कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, उपजिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला, सीओ बड़कोट सुरेन्द्र भंडारी, जिला पंचायत सदस्य आंनद सिंह राणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष अतोल सिंह रावत,अधिशासी अधिकारी मोहन प्रसाद गौड़, समाजसेवी अजबीन पंवार, डॉ.कपिल रावत आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ