The Congress leaders, who are busy spitting on the people of Uttarakhand and insulting the Sanatan culture, do not see the historical work of the Dhami government.: उत्तराखंडवासियों पर थूकने और सनातन संस्कृति के अपमान की होड़ रखने वाले कांग्रेस नेताओं को नही दिखाई देता धामी सरकार के ऐतिहासिक कार्य ।

देहरादून 14 अक्तूबर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता  विनोद सुयाल ने कहा, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सर्वश्रेष्ठ राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है । लेकिन उत्तराखंडवासियों पर थूकने और सनातन संस्कृति के अपमान की होड़ रखने वाले कांग्रेस नेताओं को यह सब दिखाई नही देगा ।



भाजपा सरकार में हो रहें विकास कार्यों जा जिक्र करते हुए  सुयाल ने कहा, ऑल वेदर रोड़ समेत तमाम सड़क परियोजनाओं, पर्वतीय और मैदानी भूभागों रेल और रोपवे नेटवर्क और हवाई कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार ने जनता के सफर को सुगम बनाया, श्री बद्री केदार धाम, हेमकुंड साहिब समेत राज्य के प्रमुख धार्मिक एवं पौराणिक स्थलों को अधिक भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है, मिलेट योजना में राज्य के किसानों की भागेदारी बढ़ाने के लिए पहाड़ी उत्पादों को उचित कीमत और बाजार उपलब्ध कराया जा रहा है, जोशीमठ में आई प्राकृतिक आपदा का सरकार ने गंभीरता से सामना किया और सर्वकालिक राहत पैकेज प्रभावितों को दिया, युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए देश का सबसे कठोर नकल निरोधक कानून लागू कर पारदर्शी एवं ईमानदार नियुक्ति प्रक्रिया सुनिश्चित की, मातृ शक्ति को नौकरियों में उसका हक उसे दिया, अवैध धार्मिक अतिक्रमण को ध्वस्त कर डेमोग्राफी बदलने की साजिश नाकाम की है । साथ ही अटल आयुषमान योजना से प्रत्येक उत्तरखंडवासी के स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है, किसानों सम्मान निधि से काश्तकारों को मदद पहुंचाई जा रही है, उज्जवला योजना से मिले सिलेंडर गरीबों का चूल्हा जला रहे हैं और हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है । 


 सुयाल ने कटाक्ष करते हुए कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में समूचा उत्तराखंड इस दशक को अपने नाम करने के बड़े लक्ष्य पर काम कर रहा है, लेकिन संकीर्ण और नकारात्मक सोच रखने वाले कांग्रेसी नेताओं को यह नजर नहीं आने वाला । ये वो लोग हैं जो अपने राजनैतिक कार्यक्रमों में जनता के नही आने के लिए जनता को ही कसूरवार ठहराते हैं । जिनके नेताओं में गढ़वाल, उत्तराखंड की जनता पर थूकने और सनातन संस्कृति के अपमान की होड़ लगी हो । ऐसी पार्टी और उनके नेताओं का लोकसभा समेत आगामी सभी चुनावों में नकारा जाना तय है, लिहाजा कांग्रेस को तैयारी नही पश्चाताप करने की अधिक आवश्यकता है । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ