रंवाई पत्रकार संगठन के अधिवेशन के इतर विनोद डोभाल ( कुतरू) का ऐलान बिना किसी पर आरोप लगाये विकास के विजन पर बडकोट पालिका अध्यक्ष चुनाव में करेंगे प्रतिभाग ।
बडकोट, रंवाई पत्रकार संगठन के प्रथम अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए विनोद डोभाल ( कुतरू) ने युवाओं से राजनीति के इतर रोजगारपरक कार्यो में रुचि का आह्वान किया । उन्होंने निर्भीक पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक निर्भीक पत्रकारिता ही हर तबके की आवाज़ को बुलन्द करता है ।
अधिवेशन के इतर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि वे आगामी निकाय चुनाव में बडकोट पालिका अध्यक्ष के चुनाव में प्रतिभाग करेंगे । उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए वे किसी भी अनैतिक हथकंडे को नही अपनाएँगे ओर ना ही अन्य प्रत्यासियो पर कोई आरोप लगाकर उनकी छवि को खराब करेंगे ।
उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में वे नगर के विकास के प्रति अपना विजन जनता के सामने रखेंगे व उसी आधार पर वोट की अपील करेंगे । उन्होंने कहा कि बडकोट नगर की पेयजल समस्या उनकी प्राथमिकता में है व वे इसपर सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे ।
उन्होंने तिलाड़ी शहिद स्मारक को भव्य स्वरूप देने के प्रति अपनी वंचनबढता व्यक्त कर अमर शहीदों को नमन किया । उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की वे इसके खिलाफ व्यापक जागरूकता का आह्वान किया ।
0 टिप्पणियाँ