गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/ उत्तरकाशी
मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी ने प्रधान ग्राम पंचायत हुडोली शुशीला देवी को अंतिम नोटिस लिखकर एक सप्ताह के भीतर बच्चो के जन्म प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने को कहा है ।
सीडीओ द्वारा प्रस्तुत नोटिस निम्नवत है :-
- अन्तिम नोटिस
अधोहस्ताक्षरी के पत्रांक 538/23-40 / अनर्हता / 2023-24 दिनांक 02 अगस्त 2023 के द्वारा आपको 03 संतान के आधार पर प्रधान पद की अनर्हता के संबन्ध में अपक्षा पक्ष रखने का अवसर प्रदान किया गया था किन्तु आपके द्वारा कोई प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया। पुनः अनुस्मारक पत्र पत्रांक 1107 दिनांक 06.09.2023 के द्वारा आपको पुनः 07 दिन का समय प्रदान किया गया था। इस संबन्ध में आपके द्वारा प्रधान पद पर निर्वाचित होने पश्चात तीसरी संतान होने के संबन्ध में तथ्य स्पष्ट नहीं किया गया है तथा शिकायती पत्र की सत्यापित प्रतियों की मांग की गयी है।
उक्त शिकायती पत्र की छाया प्रति प्रमाणित कर आपको इस आशय से संलग्न कर प्रेषित की जा रही है कि आप अपने परिवार पत्रिका की प्रतिलिपि एवं बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र अधोहस्ताक्षरी को एक सप्ताहन्तर्गत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जन्म प्रमाण प्रमाण पत्र उपलब्ध न कराने की दशा में नियमानसार कार्यवाही कर दी जायेगी जिसके लिए आपका स्वयं का उत्तरदायित्व होगा।
(आरव कुमार ) विकास अधिकारी, उत्तरकाशी 1 V
(Jeup'मुख्य विकास अधिकारी,
उत्तरकाशी
प्रतिलिपि :-
जिलाधिकारी महोदय, उत्तरकाशी। आन्याप्रत प्रमाणित
जिला पंचायत राज अधिकारी
उत्तरकाशी


0 टिप्पणियाँ