Uttarkashi update: कृषि मंत्री गणेश जोशी की मोरी ब्लॉक के सांकरी और पुरोला के गुन्दियाटगांव में उद्यान सचल दल केंद्र खोलने की घोषणा ।

हर्षिल में आयोजित सेब महोत्सव में विभिन्न किस्मों के सेबों की प्रदर्शनी आकर्षण का प्रमुख केंद्र रही। प्रदर्शनी में  गोल्डन ,रॉयल,रेड डेलिशियस, फैनी, रॉयमर, जोनाथन, बकिंघम, रेड ब्लाक, जिंजर गोल्ड, पिंक लेडी, ग्रेमी स्मिथ, रेड गोल्डन, ग्रीन स्वीट, रेड फ्यूजी, क्रेब एप्पल  आदि प्रजाति के सेब प्रदर्शित हुए।



कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदर्शनी के विजेता सेब बागवानों किरन सिंह, जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह रावत, आजाद डिमरी, जगमोहन राणा, संगीता थपलियाल, सचेन्द्र सिंह पंवार, विजय पाल सिंह,उदय सिंह,रेणुका बधानी आदि कास्तकारों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

 कृषि मंत्री ने मोरी ब्लॉक के सांकरी और पुरोला के  गुन्दियाटगांव में उद्यान सचल दल केंद्र खोले जाने की भी घोषणा की।

-------


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ