Purola breaking, टेंडर प्रकिर्याओ में बड़ी मानवीय जालसाजी को किया जा रहा है नजरअंदाज । एक ही व्यक्ति की हैंड राइटिंग में भरे जा रहे हैं तुलनात्मक टेंडर । संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही जालसाजी पर कब लगेगी लगाम । ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान,

आज का व्यंग्य वाण

पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भ्रष्टाचार के अजब गजब मामले हमेशा से ही चर्चा में रहते हैं , अब हाल ही में हुए कुछ कार्यो के टेंडरों में बड़े भ्रष्टाचार की बू सामने आ रही है ।


कथा के जालसाज कुछ ठेकेदार है जो अधिकारियों की लापरवाही का भरपूर फायदा उठा रहे हैं । मामला कुछ इस तरह से है कि विभाग द्वारा किसी कार्य के लिए निविदाएं मांगी जाती है के संदर्भ में एक ठेकेदार द्वारा तीन अलग अलग ठेकेदारों के नाम पर टेंडर खरीदे जाते हैं व खुदी ही तीनो टेंडर भरे भी जाते हैं । उक्त व्यक्ति को किसी संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी मिली हुई है । हम पुख्ता सबूतों के साथ ये जानकारी साझा कर रहे हैं । 

अब सवाल ये उठता है कि जब एक ही ठेकेदार द्वारा तीनो टेंडर भरे गये है तो फिर कम्पीटिशन कराने की आवश्यकता ही क्या थी ?

जालसाज ठेकेदार की दबंगई इतने में ही कहा थमने वाली थी , विभाग के सीसीटीवी में उक्त ठेकेदार को लिफाफे में बंद तीनो टेंडरों को बॉक्स में डालते हुए सबूत के तौर पर भी देखा जा सकता है ।

पुरोला में अजब गजब के कारनामे सदैव से ही प्रचलन में रहे हैं । कहानी में उक्त टेंडर को हड़पने के तमाम दबंगई वाले फुटेज भी आपको लगातार देखने को मिलेंगे ।

अस्वीकरण (  Disclaimer)  उपरोक्त व्यंग्य वाण का व्यक्ति विशेष व विभाग से कोई सीधा संबंध नही है । केवल भ्रष्टाचार के विभिन्न तरीकों पर सावधानी की आवश्यकता के मद्देनजर ये व्यंग्य है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ