गजेंद्र सिंह चौहान, मोरी / पुरोला
लिवाडी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को पत्र लिखकर आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है । पत्र में जखोल से लिवाडी निर्माणाधिन मोटरमार्ग के 2013 से अब तक कटिंग न होने के कारण लोकसभा चुनाव का पूर्ण बहिस्कार की चेतावनी दी गई है ।
पत्र के संबंध में लिवाडी निवासी जनक सिंह रावत ने दुरभाष से जानकारी देते हुए अवगत कराना हैं कि जखोल से लिवाडी मोटर मार्ग विगत दस (10) वर्षो से अभी तक पूर्ण नही हो पाया, और शासन- प्रशासन को भी बार-बार अवगत कराया गया है । इस संबंध में समय-समय पर धरना प्रदर्शन भी किया गया जिसपर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न की गई है ।
इस बाबत समस्त ग्रामवासियों प्रवारा पंचायत में खुली बैठक की गई तथा बैठक मे समस्त ग्रामवासियों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि आज के बाद किसी भी तरह के चुनाव में वोटट नही करेंगे ।
उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि जबतक गांव में सड़क नही पहुंच जाती है तबतक सभी चुनावो का बहिष्कार किया जायेगा !
पत्र में प्रधान व क्षेत्र पंचायत की मुहर के साथ कपिल रावत, भागीराम र, जागीर व गंगा रावत सहित दर्जनभर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं ।


0 टिप्पणियाँ