गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
कमल नदी के तट पर खेल मैदान में आयोजित 21 वीं जनपद स्तरीय मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का बुधवार को 100 मीटर दौड़ के साथ खेलों का आगाज हुआ।
एथलेटिक्स खेलों की शुरुआत गत वर्ष खेलों के “चैंपियन” रहे जूनियर हाईस्कूल चंदेली पुरोला के छात्र कृतन ने मशाल हाथ के साथ दौड़ के साथ किया।
क्रीडा प्रतियोगिताओं में जनपद के 6 विकास खंडों पुरोला मोरी,नौगांव,चिन्याली सौड़,भटवाड़ी एवं डू़डा 195 विद्यालयों के 742 छात्र -छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं।
एथलेटिक्स खेलों की शुरुआत गत वर्ष खेलों के “चैंपियन” जूनियर हाईस्कूल चंदेली के छात्र कृतन सिंह की मशाल दौड़ व जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने दीप प्रज्वलित कर एथलेटिक्स गेमों की औपचारिक शुरुआत की।
दो दिवसीय खेल महाकुंभ में हाई जंप,लॉन्ग जंप,भाला व फेंक,चक्का फेंक,ऊंची कूद,लंबी कूद,लंबी रेस,शॉर्ट रेस खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं।
महाकुंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक विजल्वाण ने जनपद के छह:प्रखंड से आये खेल प्रतिभागियों से खेल भावना के अनुरूप खेलनें का आह्वान कर खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को 51 हजार रुपए एवं गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने प्रतिनिधि के माध्यम से छात्रों के खेल सामग्री आदि के लिए एक लाख रुपए की निधि की घोषणा की।
जनपदीय क्रीडा सह संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने जनपद से आये अतिथियों, विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त कर सभी खेल निर्णायक से खेल भावना के साथ परिणाम घोषित करनें की अपील की।
इस मौके पर प्रमुख रीता पंवार,डीईओ अमित कोटियाल
प्रदीप कैंतुरा,अजीत सिंह भंडारी,हर्षा रावत,विनोद रतूड़ी एवं मनोहर पंवार,विजयपाल रावत,सुरेंद्र चौहान,जयेंद्र सिंह रावत
जगमोहन रावत, कुलदीप बिजल्वाण, अशोक रावत, संजू वाटसन,बिजेंद्र सिंह,त्रेपन सिंह रावत,रघुवीर रावत,कविता,लज्जावती
कुलवंती,कौशल्या विजल्वाण,सुरजी रावत,भागेंद्र रावत,चंद्र
भूषण विजल्वाण, किसन चौहान, राजेश गोयल, पूरन सरियाल समेत शिक्षा विभाग प्रखंड व जिला स्तरीय
अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।




0 टिप्पणियाँ