गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/ उत्तरकाशी
बुधवार दोपहर को नैलाड़ी गांव के पास के जंगल मे अचानक आग लग जाने से किसानों की धान व अन्य फसलों के साथ घसलौ खाक हो गये है ।
नैलाड़ी गांव निवासी बीजेपी मंडल महामंत्री राजेश भंडारी ने बताया कि दोपहर में अचानक लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने काबू पा लिया है । उन्होंने बताया कि इस वनाग्नि में आसपास के खेतों में तैयार खड़ी फसल खाक हो गई है ।
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खड़ी फसल से भी जादा कीमती घसलौ के खाक होने से आने वाले महीनों में चारे की समस्या खड़ी हो गई है ।



0 टिप्पणियाँ