Paddy crop blooming in the grip of forest fire in Nailadi village. The houses of the villagers were destroyed. What should farmers do? नैलाड़ी गांव में वनाग्नि की चपेट में लहलहाती धान की फसल । ग्रामीणों के घसलौ हुए खाक । क्या करे किसान ?

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/ उत्तरकाशी

 बुधवार दोपहर को नैलाड़ी गांव के पास के जंगल मे अचानक आग लग जाने से किसानों की धान व अन्य फसलों के साथ घसलौ खाक हो गये है ।


नैलाड़ी गांव निवासी बीजेपी मंडल महामंत्री राजेश भंडारी ने बताया कि दोपहर में अचानक लगी आग पर बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने काबू पा लिया है । उन्होंने बताया कि इस वनाग्नि में आसपास के खेतों में तैयार खड़ी फसल खाक हो गई है ।


उन्होंने कहा कि किसानों के लिए खड़ी फसल से भी जादा कीमती घसलौ के खाक होने से आने वाले महीनों में चारे की समस्या खड़ी हो गई है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ